जौनपुर। पश्चिम बंगाल में ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ हुई शर्मनाक घटना को लेकर आये दिन देशवासियों द्वारा आक्रोश के साथ सड़कों पर निकालकर धरना—प्रदर्शन के साथ आरोपी के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने की मांग की जा रही है। इसी कड़ी में नगर के उर्दू बाजार मोहल्ला स्थित एमएएम सनबीम स्कूल के प्रबंधक तहसीन अब्बास समेत अन्य ने आरोपित को पकड़कर जल्द से जल्द ऐसी सजा दिये जाने की मांग किया कि एक नजीर बन जाय। साथ ही लोग ऐसे घृणित कार्य करने के पहले कई बार अपने अंजाम के बारे में सोचने पर मजबूर हो। स्कूली बच्चों ने हाथों में तख्तियां लेकर इस जघन्य अपराध के खिलाफ विरोध दर्ज किया। तख्तियों पर "बेटी को इंसाफ दो" लिखकर उन्होंने अपनी भावनाएं प्रकट कीं और राष्ट्रपति से इस मामले में शीघ्र न्याय दिलाने की अपील किया। इस दौरान बच्चों ने न केवल महिला सुरक्षा की मांग की, बल्कि समाज में महिलाओं के प्रति सम्मान और सुरक्षा की भावना को बढ़ाने का आह्वान भी किया। इस अवसर पर डॉ सिमा फ़रोग़, किरन देवी, इफरा जावेद, गुलनाज, जीनत, इकरा फातिमा, नेहा परवीन, सदफ खान, शाहिदा, रोबा परवीन, फरहीन, राजेश शमी, सैय्यद मोहम्मद दानिश, सुहैल अहमद, फैसल शेख, शेरा अब्बास, राजेश, रीना रावत सहित तमाम लोग उपस्थित रहें।
0 टिप्पणियाँ