जौनपुर: लायन्स क्लब शाहगंज स्टार का शपथ ग्रहण सम्पन्न

जौनपुर: लायन्स क्लब शाहगंज स्टार का शपथ ग्रहण सम्पन्न
  • 10वें अधिष्ठापन एवं शपथ ग्रहण समारोह में जुटीं तमाम हस्तियां
  • शाहगंज विधायक ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को दी बधाई

शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय नगर की प्रमुख सामाजिक संस्था लायंस क्लब शाहगंज स्टार का 10वां अधिष्ठापन और शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ। नवनिर्वाचित अध्यक्ष मनीष अग्रहरि ने अपनी पूरी टीम के साथ शपथ ग्रहण किया। संस्था से जुड़े नये सदस्यों को भी शपथ दिलाकर पिन पहनाया गया। इसके बाद क्षेत्रीय विधायक रमेश सिंह ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष सहित पूरी टीम को बधाई दिया। नगर के लक्ष्मी नारायण वाटिका में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर डिस्ट्रिक्ट गवर्नर बलवीर सिंह, विशिष्ट अतिथि मल्टीपल काउंसिल सचिव जेएन श्रीवास्तव, मुख्य वक्ता के तौर पर पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर सौरभकांत श्रीवास्तव, अधिष्ठापान अधिकारी वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर अर्पणधर दुबे और दीक्षा अधिकारी उदय चांदना मौजूद रहे। 
जौनपुर: लायन्स क्लब शाहगंज स्टार का शपथ ग्रहण सम्पन्न
कार्यक्रम का संचालन रविकान्त जायसवाल ने किया‌। इस दौरान 2023 के अध्यक्ष प्रवीण श्रीवास्तव ने अपने कार्यकाल में हुई परियोजनाओं की जानकारी दिया जिसके बाद नये अध्यक्ष मनीष अग्रहरि, सचिव मनोज पांडेय, कोषाध्यक्ष पवन साहू समेत पूरी टीम ने शपथ ली। नये सदस्यों को दीक्षा अधिकारी ने शपथ दिलाई। तत्पश्चात मुख्य अतिथि ने कहा कि शाहगंज इकाई ने सेवा के क्षेत्र में अपनी परियोजनाओं के जरिये एक अलग मुकाम स्थापित किया है। साथ ही नई टीम को बधाई देते हुये बेहतर करने के लिये प्रेरित किया।

 धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम संयोजक अंकित गुप्ता रोमिल ने किया। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष रूपेश जायसवाल, चिकित्सा अधीक्षक डा रफीक फारुकी, डा. आरके वर्मा, डा. एसएल गुप्ता, डा. डीके गुप्ता, राजपत जायसवाल, मनोज जायसवाल, डा. ज्ञानचन्द्र चित्रवंशी, संजीव जायसवाल, डा. सुधाकर मिश्रा, रितेश आर्य, शीम प्रकाश अग्रहरि, चंदन त्रिपाठी, अनिमेष अग्रहरि, डा. रुचि मिश्रा, डा. मारिया फारूकी, गीता जायसवाल, आशा गुप्ता, नेहा गुप्ता, विश्वानी जायसवाल सहित तमाम लोगों की उपस्थिति रही।
vaishali gupta advocate jaunpur । वैशाली गुप्ता एडवोकेट जौनपुर
Ad


दीवानी न्यायालय अधिवक्ता संघ जौनपुर रमेश चंद्र ​उपाध्याय एडवोकेट


ADARSH PETHA STORE JAUNPUR, adarsh petha store jaunpur
AD

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ