जौनपुर: सड़क दुर्घटना में दादा-पोता घायल

मछलीशहर, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के जमालपुर गांव में कार से टक्कर लगने से दादा व पोता घायल हो गये जिन्हें बेहतर उपचार के लिये जिला अस्पताल भेज दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी शिवपूजन सरोज 55 वर्ष अपने पोते पीयूष सरोज 10 वर्ष को लेकर दवा दिलाने के लिए मछलीशहर से मडियाहूं रोड पर पैदल जा रहे थे। जैसे ही वह घर से कुछ दूर सड़क पर पहुंचे थे कि तभी मछलीशहर की तरफ से आ रही कार से टक्कर लग जाने से दोनों सड़क के किनारे गड्ढे फेंका गये। कार की टक्कर से पोते को अधिक चोट आयी। स्थानीय लोग उन्हें निजी चिकित्सालय में ले गये जहां पीयूष के सर में काफी गहरी चोट लगने के कारण उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहीं दादा का उपचार मीरपुर चौराहे पर स्थित कमला हॉस्पिटल में चल रहा है।


निसार कार ए.सी. | वाजिदपुर तिराहा निकट पेट्रोल पम्प, जे.के काम्पलेक्स वाराणसी रोड जौनपुर की तरफ से स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं- Chakradoot
Ad

च​क्रदूत प्रजापति समाज के महासचिव अजय प्रजापति एडवोकेट, जनपद - जौनपुर की तरफ से स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं- Chakradoot
Ad

च​क्रदूत प्रजापति समाज के जिला उपाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह, जनपद - जौनपुर की तरफ से स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं- Chakradoot
Ad

Heartiest greetings on Independence Day from Dr. Sajeev Kumar Prajapati, State President, Bharatiya Samta Samaj Party, District - Jaunpur - Chakradoot | डा. सजीव कुमार प्रजापति, प्रदेश अध्यक्ष भारतीय समता समाज पार्टी, जनपद - जौनपुर की तरफ से स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं- Chakradoot
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ