जौनपुर: समाजवादी शिक्षण संस्थान के बच्चों को दी गयी क्रिएटिविटी की ट्रेनिंग

जौनपुर: समाजवादी शिक्षण संस्थान के बच्चों को दी गयी क्रिएटिविटी की ट्रेनिंग

धर्मापुर, जौनपुर। स्थानीय ब्लॉक क्षेत्र के कौवापार गांव में स्थित समाजवादी शिक्षण संस्थान पर प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन द्वारा बच्चों को क्रिएटिविटी क्लब की ट्रेनिंग दी गयी। प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन के सीसी को-ऑर्डिनेटर अजय पटेल ने सर्वप्रथम बच्चों को बताया कि कबाड़ से जुगाड़ कैसे करें?

 उन्होंने बताया कि प्लास्टिक के बोतल को हम कचरे में फेंक देते है तो उस प्लास्टिक के बोतल से कैसे गमला बनायें और उसमें अपना मनपसंद पौधा लगा सकते हैं। बच्चों ने ट्रेनिंग के बाद इस क्रिएटिविटी को करके सीखा और प्लास्टिक की बोतल से खूबसूरत गमला बच्चों ने बनाया। दूसरी थीम पर उन्होंने बताया कि प्लास्टिक की बोतल से थर्मामीटर कैसे बनाये और तीसरे थीम में जादुई फोटोग्राफ के बारे में उन्होंने बच्चों को ट्रेनिंग दिया। जिन बच्चों ने क्रिएटिविटी क्लब ट्रेनिंग में भाग लिया, उनको प्रथम एजुकेशन द्वारा पार्टिसिपेशन सर्टिफिकेट भी दिया गया। 

संस्थान के संचालक नितेश यादव ने बताया कि क्रिएटिविटी क्लब ट्रेनिंग द्वारा बच्चे कुछ नया करके सीखते हैं जिससे उनके मन में नए—नए विचार आते हैं और उनके मानसिक विकास में बढ़ोतरी होती है। क्रिएटिविटी ट्रेनिंग द्वारा बच्चों को पढ़ाई से हटकर कुछ अलग सिखाने का प्रयास किया जाता है। इस अवसर पर नागेंद्र पटेल, दीपेंद्र यादव, अत्येन्द्र, विशाल सहित तमाम लोग उपस्थित थे।


कुशवाहा चश्मा घर | प्रो.आर.के कुशवाहा | पता- कच​हरी रोड इंडियन बैंक के सामने जौनपुर की तरफ से स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं- Chakradoot
Ad



vaishali gupta advocate jaunpur । वैशाली गुप्ता एडवोकेट जौनपुर
Ad


दीवानी न्यायालय अधिवक्ता संघ जौनपुर रमेश चंद्र ​उपाध्याय एडवोकेट


ADARSH PETHA STORE JAUNPUR, adarsh petha store jaunpur
AD


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ