जौनपुर: अखिल भारतीय अधिवक्ता कल्याण संघ ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

जौनपुर: अखिल भारतीय अधिवक्ता कल्याण संघ ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

जौनपुर। अधिवक्ता सुरक्षा कानून जल्द से जल्द पारित करने के संबंध में जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन को ज्ञापन प्रेषित किया गया। अखिल भारतीय अधिवक्ता कल्याण संघ की जौनपुर इकाई द्वारा मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा गया जिसके माध्यम से कहा गया कि आये दिन हो रहे अधिवक्ताओं पर हमला, हत्या एवं अवैध जमीन अतिक्रमण समाप्त करने हेतु अधिवक्ता सुरक्षा कानून लागू कर पीड़ित अधिवक्ताओं का आर्थिक सहायता सुरक्षा प्रदान किया जाय। विदित हो कि हरदोई के वरिष्ठ अधिवक्ता को घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी गई जिससे हमारा अधिवक्ता समुदाय अत्यधिक आकर्षित आक्रोशित है। 

प्रशासन की लापरवाही की वजह से अधिवक्ता के हत्यारे सरेआम घूम रहे हैं जिनके हौंसले बुलन्द हैं। आये दिन कोई न कोई अधिवकता पीड़ित होता जा रहा है। ऐसी स्थिति में अधिवक्ता सुरक्षा कानून लागू किया जाना आवश्यक है। 

इस अवसर पर सुरेन्द्र प्रजापति एडवोकेट, ओम प्रकाश पाल एडवोकेट, समर बहादुर यादव एडवोकेट, उस्मान अली एडवोकेट, राहुल शर्मा, संदीप यादव एडवोकेट, विशाल त्रिपाठी एडवोकेट, सविता यादव एडवोकेट, चंद्र प्रकाश दुबे ऐडवोकेट, अरविंद पटेल, विनय सिंह एडवोकेट, रविशंकर एडवोकेट, सुहैल अंसारी एडवोकेट, कपूर चन्द्र मिश्र एडवोकेट, सुरेन्द्र सिंह एडवोकेट, निधि निगम एडवोकेट, ज्ञानेन्द्र दूबे एडवोकेट आदि उपस्थित रहे।



न्यू अवतार ड्रेसेज निकट लाइन बाजार चौरा​ह जौनपुर की तरफ से स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं- Chakradoot
Ad

निसार कार ए.सी. | वाजिदपुर तिराहा निकट पेट्रोल पम्प, जे.के काम्पलेक्स वाराणसी रोड जौनपुर की तरफ से स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं- Chakradoot
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ