जौनपुर: ज्योतिषी डा.रमेश चंद्र तिवारी हत्याकांड में बहस पूर्ण



जौनपुर। अपर सत्र न्यायाधीश चतुर्थ रूपाली सक्सेना की अदालत में सरपतहां थाना क्षेत्र के ऊंचगांव में 15/11/2012 को चर्चित हत्याकांड में अभियुक्तगण की तरफ से लगभग तीन महीने पश्चात से बहस पूर्ण हो गई। संज्ञानित है कि ज्योतिषी डा. रमेश चन्द तिवारी गुरूजी को अत्याधुनिक हथियारों कार्बाइन एवं पिस्टल से दिन दहाड़े हत्या कर दी गई थी एवं एक बड़े भाई राजेश चन्द्र तिवारी को बुरी तरह घायल कर दिया गया था। पूर्ण षडयंत्र द्वारा लोम हर्षक हत्याकांड में शूटर एवं वेपन उपलब्ध कराने वाले अभियुक्त की तरफ से बहस की गई।

इस दौरान अभियोजन की तरफ से सहायक शासकीय अधिवक्ता अशीष सिंह, प्रदीप एवं पूर्व जिला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी आशुतोष चतुर्वेदी, राहुल तिवारी,राजनाथ, दीनानाथ मिश्र,सरिता, विक्रान्त पाण्डेय आदि उपस्थित रहे। वादी की तरफ से  अन्तिम बहस हेतु अग्रिम तिथि 03/08/2024 नियत की गई है। बताते चले कि इस बहुचर्चित मुकदमे की विधिक कार्रवाई उच्च न्यायालय एवं वरिष्ठ उच्चाधिकारियों के संज्ञान में चल रही है।

mind care center jaunpur, MIND CARE CENTER JAUNPUR, VARANASI
Ad


ADARSH PETHA STORE JAUNPUR, adarsh petha store jaunpur
AD

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ