जौनपुर: प्रेमी संग भागी पत्नी दे रही पति-बच्चों को जानमाल की धमकी

जौनपुर: प्रेमी संग भागी पत्नी दे रही पति-बच्चों को जानमाल की धमकी

  • घर का सारा गहना एवं जमीन के कागजात भी साथ ले गयी
  • प्रेमी के साथ मिलकर घर पर कब्जा करने की कर रही साजिश
  • पति ने बच्चों संग पुलिस अधीक्षक से लगायी न्याय की गुहार
जौनपुर। पत्नी घर में रखा हुआ आभूषण और जमीन के कागजात लेकर कहीं चली गई। काफी खोजबीन करने के बाद पति ने थाना कोतवाली पर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराया लेकिन मामला कुछ और ही निकला। पत्नी अपने प्रेमी के साथ जेवर आदि लेकर फरार हो चुकी थी। उसने बच्चों को भी धमकाया था कि इस बात की सूचना अगर पिता को दिया तो चमड़ी उधेड़ दूंगी। उसने अपने पति एवं बच्चों को जानमाल की धमकी भी दिया है। डरे—सहमे पति ने अपने बच्चों के साथ पुलिस अधीक्षक से मिलकर न्याय की गुहार लगाया है। 

मालूम हो कि आदेश सेठ पुत्र वशिष्ठ नारायण सेठ थाना कोतवाली के ताड़तला मोहल्ला के निवासी हैं जिनके अनुसार 37 वर्षीय पत्नी रानी सेठ बीते 13 जुलाई को घर से शाम करीब 5:30 बजे घर में रखा गहना व जमीन के कागजात को लेकर कहीं चली गयी जिसकी खोजबीन हुई लेकिन न मिलने पर गुमशुदगी की रिपोर्ट थाना कोतवाली में दिया। पति के अनुसार रानी सेठ ने बच्चों को भी धमकाया था कि मेरे फोन से की गयी बात और व्हाट्सएप पर की गयी चैटिंग को पिता से बताना नहीं, अन्यथा तुम्हारी चमड़ी उधेड़ लूंगी। 

उसकी धमकी से बच्चे डर गये थे। बच्चों ने बाद में बताया कि मम्मी शुभम सेठ नामक लड़के से बात करती थीं जो कह रही थीं कि मैं जल्द ही इन लोगों का सारा खेल खत्म कर दूंगी और हम लोग चैन से रहेंगे। बीते 18 जुलाई को रानी अपनी बहन के लड़के के साथ जबरदस्ती मेरे घर में घुसकर हम लोगों से झगड़ा की। जब मैंने पूछा कि मेरा गहना कहां है तो कहने लगी कि गहना—कागज जहां रखना था, रख दिया है। तुमको और तुम्हारे बच्चों को जब तक खत्म नहीं कर दूंगी तब तक इस घर से मुझे कोई हटा नहीं सकता है। 

पीड़ित पति ने बताया कि इन सबके पीछे पत्नी के प्रेमी शुभम सेठ और रानी की बहन रेनू सेठ पत्नी सुनील सेठ निवासी शाहगंज रॉबर्ट्सगंज का हाथ है। ये लोग मिलकर कभी भी मेरी व मेरे बच्चों की जान ले सकते हैं। वह अपने प्रेमी के साथ मिलकर मेरे घर पर भी कब्जा करना चाह रही है। इस घटना से प्रार्थी और उसके बच्चे बहुत ज्यादा डरे—सहमे हुये हैं। पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से मांग किया कि रानी सेठ, शुभम सेठ व रेनू सेठ के ऊपर मुकदमा पंजीकृत कर कानूनी कार्यवाही करें।

mind care center jaunpur, MIND CARE CENTER JAUNPUR, VARANASI
Ad


ADARSH PETHA STORE JAUNPUR, adarsh petha store jaunpur
AD

THE GORGEOUS SALON JAUNPUR | the gorgeous salon jaunpurmind care center jaunpur |  MIND CARE CENTER VARANASI, JAUNPUR, | the gorgeous salon jaunpur| THE GORGEOUS SALON JAUNPUR
Ad


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ