जौनपुर: आकर्षण का केन्द्र बना बीआरपी कालेज में लगा सावन मेला/प्रदर्शनी

जौनपुर: आकर्षण का केन्द्र बना बीआरपी कालेज में लगा सावन मेला/प्रदर्शनी

जौनपुर। नगर के बीआरपी इण्टर कालेज के प्रांगण में सावन मेला/प्रदर्शनी लगायी गयी जिसमें मनोरंजन के नायाब तरीके के झूले आदि लगाये गये जो जनपदवासियों के लिये इस समय मनोरंजन का साधन बना हुआ है। इस बाबत पूछे जाने पर मेले के मैनेजर आशीष साहू एवं मोहम्मद शाबिन उर्फ मोनू ने बताया कि जो झूले महानगरों में ही उपलब्ध रहते हैं, वह मेले के निदेशक सीबू ने उन सभी को एक ही जगह उपलब्ध कराकर जनता के लिये मनोरंजन के रूप में एक उपहार के रूप में प्रस्तुत करने का प्रयास किया है। 

झूले में जॉइंड व्हील, ब्रेक डांस, ड्रैगन ट्रेन, सैलंबी, डबल फिश, रेंजर, फ्लाइंग टावर, कैटलरी, ज्वेलरी, कीरिंग, पर्स के अलावा जनपदवासियों के लिये एक अजूबा इक़्वेरियम फिश टनल बनाया गया है जो लगभग 600 फीट का है। उसमें प्रवेश करते ही लोगों को एक अलग तरह की अनुभूति होगी। 

जौनपुर: आकर्षण का केन्द्र बना बीआरपी कालेज में लगा सावन मेला/प्रदर्शनी

भूत बंगला के साथ इसमें सिंगापुर थीम पर सेल्फी प्वाइंट, लंदन ब्रिज गेट के अलावा बच्चों के लिये अनेक प्रकार के झूले सहित खाने पीने के स्टाल लगाये गये हैं। आशीष व मोनू ने संयुक्त रूप से बताया कि विभिन्न राज्यों से आये हुये स्टाल, दुकानें मेले में आकर्षक का केन्द्र बना हुआ है। मेले के मैनेजर ने कहा कि हम सभी जौनपुर में आयोजित इस मेले के माध्यम से सभी के सहयोग से जनपदवासियों का मनोरंजन करने कराने का लक्ष्य लेकर आए हैं। इसमें जिला प्रशासन का पूरा सहयोग है परन्तु कुछ ऐसे भी लोग मेले को प्रभावित कर रहे हैं जिनका किसी भी राजनैतिक, प्रशासनिक विभागों से कोई सरोकार न होने के बावजूद भी हम सभी के ऊपर दबाव बनाकर मेले में शामिल होते हैं।


mind care center jaunpur, MIND CARE CENTER JAUNPUR, VARANASI
Ad


ADARSH PETHA STORE JAUNPUR, adarsh petha store jaunpur
AD

THE GORGEOUS SALON JAUNPUR | the gorgeous salon jaunpurmind care center jaunpur |  MIND CARE CENTER VARANASI, JAUNPUR, | the gorgeous salon jaunpur| THE GORGEOUS SALON JAUNPUR
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ