- गोबरा में मुलायम सिंह यादव की मूर्ति मुख का हुआ अनावरण
केराकत, जौनपुर। राजनीति विचारधारा की राजनीति होनी चाहिए लोग अपनी भलाई के लिए एक पार्टी को छोड़ दूसरी पार्टियों में जाते हैं। अगर मैं राजनीति में हूं तो मेरी राजनीति रुचि मेरे पिता से आई है, क्योंकि नेता तो हर कोई बन जाता है, मगर नेता बनने के बाद अगर वह जमीन से नहीं जुड़ पाता है तो वह बेकार है मैने देखा है कि बिना पद के मेरे पिता जमीन से जुड़कर लोगों के दु:ख-सुख में लगातार बने रहे जिनसे मैं प्रेरित होकर राजनीति में आई हूं। उक्त बातें गोबरा गांव में नेता जी मुलायम सिंह यादव के मूर्ति के मुख का अनावरण कर सार्वजनिक करते हुए मछलीशहर सांसद प्रिया सरोज ने कही।
- शबरी व मीरा की तरह मुझे भी अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष का है इंतजार: नीरज
नेता जी मुलायम सिंह के मूर्ति मुख के अनावरण को लेकर सपा विधानसभा अध्यक्ष नीरज पहलवान ने कहा कि वादा करना बड़ी बात नहीं है। वादा पूरा हो जाय, वह बड़ी बात है। हमने वादा किया था कि हम नेता जी का विशालकाय मूर्ति अपने गांव में स्थापित कराएंगे और आज उस वादे को पूरा कर हम अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि सोच दूरदर्शी तब होती है जब पिता संस्कारी होता है। नेता जी को लेकर मेरी सोच पहले से ही थी। जब—जब देश में आरक्षण आया था तब नेता जी ने कहा था कि आरक्षण उत्तर प्रदेश में लागू होना चाहिए। मेरी सरकार रहे या जाय मगर आरक्षण तत्काल लागू होना चाहिए। आज नेता जी हम लोगों के बीच में नहीं है, उनकी याद में हम अपने गांव में परम नेता जी व अपने पिता चनरू यादव की भव्य मूर्ति की स्थापना करना चाहते थे। मूर्ति लाकर हमने अपने घर पर रख दिया।
जैसे ही राष्ट्रीय अध्यक्ष जी का निर्देश व आशीर्वाद मिलेगा तब स्थापना की जायेगी। मीडिया के माध्यम से राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को संदेश देते हुए उन्होंने कहा कि आपका भक्त अपने किए गए वादे को पूरा कर लिया है। जिस तरह से रामजी का इंतजार शबरी को था, कृष्ण का इंतजार मीरा को था, उसी तरह आपके भक्त को आपका बेसब्री से इंतजार है। नेता जी के जन्मदिन पर सैफई में मूर्ति स्थापना के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा गोबरा गांव में निर्मित नेता जी अखाड़े पर भी मूर्ति की स्थापना होना है। उस गौरव पल का एहसास हमें हर रोज गौरवान्वित करता है। जब हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष के द्वारा मूर्ति स्थापना की जायेगी।
0 टिप्पणियाँ