जौनपुर। न्यू चंदन ज्वेलर्स कचहरी रोड का वर्ष का अंतिम माह का बम्पर लकी ड्रा रविवार को नगर के ओलंदगंज स्थित एक होटल में दोपहर लगभग 12 बजे हुआ। मुख्य अतिथि सदस्य विधान परिषद बृजेश सिंह प्रिंसु ने प्रथम, द्वितीय, तृतीय पुरस्कार का टोकन निकाल कर वितरित किया गया। प्रथम पुरस्कार स्कूटी अभिषेक सहाय (बेंगलुरु) द्वितीय पुरस्कार जानकी देवी (जौनपुर) 32 इंच L.E.D. T.V. और तृतीय पुरस्कार 51 पीस किचन सेट अर्चना शुक्ला (प्रयागराज) को दिया गया। अन्य सम्मानित ग्राहकों को पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए पौधा भेंट किया गया जिससे सभी उपस्थित लोग प्रसन्न हो गए।
0 टिप्पणियाँ