जौनपुर: मुश्किल में भी घबराइये नहीं, केवल फोन लगाइये

जौनपुर: मुश्किल में भी घबराइये नहीं, केवल फोन लगाइये


  • मिशन शक्ति में महिला कांस्टेबल ने बेटियों को किया जागरूक
  • महिला पुलिसकर्मियों ने छात्राओं का हौंसला बढ़ाने को ली सेल्फी

खेतासराय, जौनपुर। पुलिस अधीक्षक डॉ अजय पाल शर्मा के निर्देशन में शनिवार को पुलिस टीम ने मिशन शक्ति अभियान के तहत खेतासराय कस्बा स्थित आदर्श कन्या इंटर कॉलेज में छात्राओं और महिलाओं को जागरूक किया। इस दौरान महिला कांस्टेबल की ओर से छात्राओं को महिला सुरक्षा सम्बन्धी जानकारी और हेल्पलाइन नम्बरों के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि कैसे विशेष परिस्थितियों में इन नम्बरों की मदद ली जा सकती है। 

कार्यक्रम में महिला कांस्टेबल राखी ने कहा कि स्कूल परिवेश, स्कूल की गाड़ियों में आते—जाते समय रास्ते में, घर के आस—पास कहीं भी महिलाएं और लड़कियां अगर छेड़छाड़ या भद्दे कमेंट का शिकार होती हैं। ऐसी स्थिति में उन्हें तुरन्त अपने परिजनों और शिक्षकों को इसकी जानकारी देनी चाहिए। अगर कोई गलत व्यवहार करता है तो तत्काल डॉयल 1090, 112 सहित अन्य मोबाइल नम्बरों पर फोन करके सूचना दे सकते हैं। 

उन्होंने बेटियों को भरोसा दिया कि पुलिस को सूचना देने वाले का नाम भी गोपनीय रखा जाएगा। थाने पर महिला हेल्पलाइन बनाया गया है जिस पर महिला पुलिस अधिकारी व कर्मचारी हमेशा मौजूद रहती हैं। वहाँ जाकर अपनी समस्या से अवगत करा सकती हैं। 

इसी क्रम में उपनिरीक्षक कपिल देव ने सबसे सहयोग के लिए आह्वान किया जहां महिला आरक्षी राखी, सुनैना देवी, हेड कांस्टेबल संजय चौधरी सहित तमाम लोग मौजूद रहे। अंत में महिला पुलिसकर्मियों ने सहयोगी छात्राओं का हौंसला बढ़ाने के लिए उनके साथ सेल्फी ली। खेतासराय पुलिस की ओर से क्षेत्र के सभी प्रमुख माध्यमिक विद्यालयों, चौराहों, प्रमुख स्थानों पर बेटियों एवं महिलाओं को जागरूक करने के लिए यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसकी खूब सराहना हो रही है।


mind care center jaunpur, MIND CARE CENTER JAUNPUR, VARANASI
Ad


ADARSH PETHA STORE JAUNPUR, adarsh petha store jaunpur
AD

THE GORGEOUS SALON JAUNPUR | the gorgeous salon jaunpurmind care center jaunpur |  MIND CARE CENTER VARANASI, JAUNPUR, | the gorgeous salon jaunpur| THE GORGEOUS SALON JAUNPUR
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ