बक्शा, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र में स्थित प्राथमिक विद्यालय सदरुद्दीनपुर में स्कूल चलो अभियान की रैली निकाली गई। रैली को मुख्य अतिथि उदयभान कुशवाहा खण्ड शिक्षा अधिकारी बक्शा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली के साथ सदरुद्दीनपुर बस्ती में भ्रमण कर 5 बच्चों का नामांकन भी करवाया गया। इस अवसर पर एफआरपी विष्णुशंकर सिंह, लाल साहब यादव, चतुर्भुज यादव, कोषाध्यक्ष श्याम लाल मौर्य, सुहेल असगर सहित पूरा विद्यालय, स्टाफ, बच्चे आदि मौजूद रहे। अन्त में विद्यालय के प्रधानाध्यापक मनोज उपाध्याय ने प्रतिभाग करने वाले सभी विशिष्टजनों का आभार प्रकट किया।
0 टिप्पणियाँ