जौनपुर: सुईथाकला से प्रेरणा लें प्रदेश के सभी जिलों के विद्यालय: डॉ. गोरखनाथ पटेल

  • राष्ट्रीय श्रेष्ठा परीक्षा में सफलता से विकासखंड क्षेत्र गदगद: डॉ. उमेश चंद्र तिवारी
  • पू.मा.वि.अशोकपुर कला व सुईथाकला के 7-7 और डीह असरफाबाद के 6 बच्चों का सर्वोच्च परिणाम
  • राष्ट्रीय श्रेष्ठा परीक्षा में विकासखंड के 22 बच्चों ने पेश की सफलता की मिसाल

शाहगंज। भारत सरकार द्वारा आयोजित राष्ट्रीय श्रेष्ठा परीक्षा 2024 में विकासखंड सुईथाकला से 22 बच्चों ने जनपद में सर्वोच्च परीक्षा परिणाम हासिल करके जिले का मान बढ़ाया है।पूर्व माध्यमिक विद्यालय अशोकपुर कला के 7 छात्र-छात्राओं रिया, अमित, भूमिका,अंशिका, अभिषेक, अंजली, आंशु तथा उच्च प्राथमिक विद्यालय सुईथाकला के 7 बच्चों शिवानी गौतम, आदर्श, शुभम कुमार, सौम्या, आकांक्षा, कामिनी, विजयलक्ष्मी और कंपोजिट विद्यालय डीह असरफाबाद से 6 बच्चों विभा, हर्षिता, डिंपल, मानसी, शिवांगी व नंदिनी ने परीक्षा में सफल होकर विद्यालय, माता-पिता और क्षेत्र का नाम रोशन किया है। इसके अतिरिक्त कंपोजिट विद्यालय कुशियाबहार से शिवानी तथा सवायन से मोहन ने परीक्षा में बाजी मारी है। 

इस उपलब्धि पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ.गोरखनाथ पटेल ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सफल छात्र-छात्राओं,उनके माता-पिता, प्रधानाध्यापकों सतीश सिंह, पारसनाथ यादव और दुष्यंत मिश्रा  सहित शिक्षकों को बधाई दी। बीएसए ने कहा कि  श्रेष्ठा परीक्षा में बच्चों ने कठिन परिश्रम करके अपने माता-पिता शिक्षकों और पूरे जनपद का मस्तक गर्व से ऊंचा कर दिया।

शिक्षा के क्षेत्र में सुईथाकला की पूरे प्रदेश में विशेष पहचान बन चुकी है। उन्होंने कहा कि शिक्षा के मामले में पूरे प्रदेश में अग्रणी इस विकासखंड से  प्रदेश के सभी जिलों के विद्यालयों को प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने आगे और बेहतर प्रदर्शन करने के लिए शिक्षकों और बच्चों को प्रेरित किया। ब्लॉक प्रमुख डॉ उमेश चंद्र तिवारी गुरुजी ने कहा कि ऐसे होनहार बच्चों के सफल होने से क्षेत्र का गौरव प्रदेश स्तर पर बढ़ा है। गांव की मिट्टी की खुशबू प्रदेश में महक रही है। इस विकासखंड क्षेत्र की प्रतिभाएं पूरे जनपद के लिए प्रेरणा स्रोत साबित हो रही हैं। बच्चों में प्रतिस्पर्धात्मक माहौल बढ़ा है। सभी बच्चे सफलता हासिल करने वाले बच्चों से सीख लेकर वह भी एक अच्छे नागरिक बनकर सफलता की बुलंदियों को छुएंगे।

खंड शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार वैश्य ने बच्चों की लगन कठिन मेहनत और उनके माता-पिता के सहयोग और शिक्षकों के ईमानदारी पूर्वक कर्तव्य के प्रति समर्पण की सराहना की। उन्होंने कहा कि शासन- प्रशासन की  मंशा के अनुरूप  गरीबों और हर तबके के बच्चों का भविष्य उज्जवल हो रहा है।डॉ राकेश चंद्र तिवारी, शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष अमित सिंह, पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष डॉ अतुल प्रकाश यादव, अरविंद शुक्ला जिला अध्यक्ष शिक्षक पूर्व माध्यमिक संघ ब्लॉक अध्यक्ष डॉ.रणंजय सिंह, कौशल प्रजापति, जितेंद्र कुमार, राजाराम शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष सुधाकर सिंह, इंद्रसेन तिवारी कोषाध्यक्ष, अजय मिश्रा, देवेंद्र कुमार सिंह, उमेश चंद्र यादव, डॉ. निशाकांत यादव, अरविंद यादव सहित अन्य शिक्षकों तथा अभिभावकों ने हार्दिक बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।

mind care center jaunpur, MIND CARE CENTER JAUNPUR, VARANASI
Ad


ADARSH PETHA STORE JAUNPUR, adarsh petha store jaunpur
AD

THE GORGEOUS SALON JAUNPUR | the gorgeous salon jaunpurmind care center jaunpur |  MIND CARE CENTER VARANASI, JAUNPUR, | the gorgeous salon jaunpur| THE GORGEOUS SALON JAUNPUR
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ