जौनपुर। जनपद की समस्त मां लक्ष्मी पूजन समितियों की एकीकृत महासंस्था श्री लक्ष्मी पूजा महासमिति ने शुक्रवार को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया। यह आयोजन नगर के सिपाह में स्थित मां अचला देवी घाट पर हुआ जहां उपस्थित महासमिति के समस्त कार्यकर्ताओं ने प्रोटोकाल के तहत योग किया।
साथ ही समाज को संदेश दिया कि योग से शरीर स्वस्थ एवं मन- मस्तिष्क तेज रहता है। महासमिति के संगठन सचिव राकेश वर्मा एवं सहायक लेखा परीक्षक वैभव वर्मा की पहल आयोजित योग दिवस कार्यक्रम की अध्यक्षता महासमिति के अध्यक्ष लाल बहादुर यादव नैपाली पूर्व सभासद ने किया।
इस दौरान हरिद्वार से प्रशिक्षित होकर आये योग गुरू आनन्द यादव ने उपस्थित सभी लोगों को एक-एक करके कई आसानों, प्राणायामों आदि को बताया। साथ ही उनसे होने वाले लाभ के बारे में भी बताया। इस अवसर पर संरक्षक रामजी जायसवाल, पूर्व अध्यक्ष चन्द्रशेखर निषाद बबलू, शोभायात्रा प्रभारी शिवा गुप्ता, मनीष शर्मा, विजय सोनी एडवोकेट, केदारनाथ सेठ, विनोद गुप्ता, अनमोल यादव, रतन यादव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ