जौनपुर: वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डा. हरेन्द्रदेव किये गये सम्मानित

जौनपुर: वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डा. हरेन्द्रदेव किये गये सम्मानित

जौनपुर। जर्मनी के माइकल बाम डायरेक्टर इंटरनल मेडिसिन एवं प्रोफ़ेसर स्टीफ़न एंकर ने  जौनपुर के वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डा. हरेन्द्रदेव सिंह को सम्मानित किया। यह सम्मान उन्हें काशी के महाराज सभागार में आयोजित हार्ट फेल्योर पर आयोजित व्याख्यानमाला में मिला। पूर्वांचल के तमाम चिकित्सकों के जमावड़े में जर्मनी के प्रोफेसर माइकल बाम डायरेक्टर इंटरनल मेडिसिन एंजियोलॉजी यूनिवर्सिटी में सार्लैंड जर्मनी और प्रोफेसर स्टीफन एंकर प्रोफेसर आफ़ कार्डियोलॉजी बर्लिन जर्मनी ने डा. सिंह को सम्मानित किया।

 यह सम्मान डा. सिंह द्वारा स्थापित किये गये कीर्तिमान के लिए एक दिन में 11000 ब्लड शुगर किये जाने एवं अबकी बार 20000 के पार संकल्प एवं उनके द्वारा किए जा रहे विभिन्न बीमारियों से बचने के जागरूकता के अभियान पर मिला। भूतपूर्व प्रोफ़ेसर एवं प्रसिद्ध कार्डियोलॉजिस्ट (बीएचयू) डॉ पीआर सिन्हा एवं डॉ अजय पाण्डेय कार्डियोलॉजिस्ट (गैलेक्सी) सहित डॉ विकास अग्रवाल कार्डियोलॉजिस्ट प्रोफ़ेसर कार्डियोलॉजिस्ट बीएचयू ने व्याख्यानमाला का संयोजन किया। 

उक्त अवसर पर डा. आलोक सिंह कार्डियोलॉजिस्ट एंड एडिटर इन चीफ इण्डियन हार्ट जनरल, डा. विकास अग्रवाल डीएम कार्डियोलॉजी, डॉ भौमिक घोष कैडियोलॉजिस्ट बीएचयू, डा. आशीष जायसवाल डीएम कार्डियोलॉजिस्ट, डॉ सुयश त्रिपाठी असिस्टेंट प्रोफ़ेसर बीएचयू, मनोज गुप्ता कार्डियोलॉजिस्ट त्रिमूर्ति हॉस्पिटल, डा. जिज्ञासू सिंह, डा. एनके टंडन, डॉ राजीव खन्ना, डा. एम.के श्रीवास्तव आईएमए प्रेसिडेंट वाराणसी, इलाहाबाद के प्रख्यात कार्डियोलॉजिस्ट डा. पीसी सक्सेना, डा. पीयूष सक्सेना, डॉ ओपी त्रिपाठी, डॉ यशवंत त्रिपाठी, डॉ एस अग्रवाल, जौनपुर के डा. आर.ए. मौर्य, डा. एमपी सिंह, डा. साबिर खान, डॉ आरआर मौर्या सहित तमाम डॉक्टर उपस्थित रहे।

mind care center jaunpur, MIND CARE CENTER JAUNPUR, VARANASI
Ad


ADARSH PETHA STORE JAUNPUR, adarsh petha store jaunpur
AD

THE GORGEOUS SALON JAUNPUR | the gorgeous salon jaunpurmind care center jaunpur |  MIND CARE CENTER VARANASI, JAUNPUR, | the gorgeous salon jaunpur| THE GORGEOUS SALON JAUNPUR
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ