जौनपुर: प्रो.डॉ. मनोज मिश्र अनुप्रयुक्त सामाजिक विज्ञान एवं मानविकी के नये संकायाध्यक्ष नामित

#JaunpurNews : प्रो. मनोज मिश्र बने संकायाध्यक्ष | #NayaSaveraNetwork

आदर्श प्रजापति 

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने जनसंचार विभाग के अध्यक्ष प्रो. मनोज मिश्र को वरिष्ठता के आधार पर अनुप्रयुक्त सामाजिक विज्ञान एवं मानविकी संकाय का नया संकायाध्यक्ष नामित किया है। कुलसचिव महेंद्र कुमार ने शनिवार को पत्र जारी करते हुए मई 2027 तक तीन साल का कार्यकाल निर्धारित किया है। विदित है कि डॉ. मिश्र का 25 वर्षों से अधिक का शिक्षण तथा शोध का अनुभव है। 

प्रो. मिश्र कार्यपरिषद-विद्या परिषद, अध्ययन परिषद एवं परीक्षा समिति के सम्मानित सदस्य रहे हैं। उत्तर प्रदेश शासन के उच्च शिक्षा विभाग द्वारा प्रदत्त सेंटर आफ एक्सीलेंस-अनुवाद एवं उ.प्र. संस्कृति विभाग से आच्छादित कल्चरल क्लब के समन्वयक तथा विज्ञान प्रसार, भारत सरकार, नई दिल्ली के प्रकाशन विभाग द्वारा हिंदी में अनुवादित पुस्तकों के सम्पादक भी रह चुके हैं। विज्ञान संचार, साहित्य, शिक्षा एवं लोक संस्कृति के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए डॉ. मिश्र को राष्ट्रीय मंचों पर कई बार सम्मानित किया गया है। 

संकायाध्यक्ष नामित होने पर प्रो. बीबी तिवारी, प्रो. अविनाश पाथर्डीकर, प्रो. अजय प्रताप सिंह, प्रो. संदीप सिंह, प्रो. देवराज सिंह, प्रो. मानस पांडेय, डॉ. अमित वत्स, प्रो. अशोक श्रीवास्तव, प्रो. रजनीश भास्कर, प्रो. मुराद अली, प्रो. प्रमोद यादव, डॉ. दिग्विजय सिंह राठौर, डॉ. सुनील कुमार, डॉ. पुनीत धवन, प्रो. गिरिधर मिश्र, डॉ. सुधीर उपाध्याय, कर्मचारी संघ के अध्यक्ष नन्द किशोर सिंह सहित परिसर के शिक्षकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मियों ने प्रो. मिश्र को बधाई दी है।

mind care center jaunpur, MIND CARE CENTER JAUNPUR, VARANASI
Ad


ADARSH PETHA STORE JAUNPUR, adarsh petha store jaunpur
AD


THE GORGEOUS SALON JAUNPUR | the gorgeous salon jaunpurmind care center jaunpur |  MIND CARE CENTER VARANASI, JAUNPUR, | the gorgeous salon jaunpur| THE GORGEOUS SALON JAUNPUR
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ