जौनपुर: जेसीआई शाहगंज सिटी के समर कैम्प का हुआ उद्घाटन

जौनपुर: जेसीआई शाहगंज सिटी के समर कैम्प का हुआ उद्घाटन

शाहगंज, जौनपुर। जेसीआई शाहगंज सिटी के समर कैंप "परिवर्तन 3.0" का शुभारंभ हुआ जिसका उद्घाटन फैकल्टी शालिनी बर्मन ने करते हुये कहा कि समर कैंप के दौरान बच्चों के सोचने के नजरिए को बेहतर बनाने और उनके व्यक्तित्व को निखारने का प्रयास किया जाएगा। संस्थाध्यक्ष राम अवतार अग्रहरि ने बताया कि समर कैंप में नगर के कुल 62 बच्चे प्रतिभाग कर रहे हैं। 

उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष गीता जायसवाल एवं विशिष्ट अतिथि भाजपा नेता प्रदीप जायसवाल और पूर्व अध्यक्ष रविकांत जायसवाल ने बच्चों को समर कैंप के दौरान मिलने वाली सीखों को आत्मसात करने और खुद को बेहतर बनाने का प्रयास करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन सौरभ सेठ ने किया।

इस अवसर पर अभिषेक अग्रहरि, दीपक जायसवाल, निर्भय जायसवाल, आशीष जायसवाल, वीरेंद्र जायसवाल, हिमांशु गुप्ता, कार्यक्रम संयोजक कार्तिक अग्रहरि, आशीष सोनी, उज्जवल सेठ, अश्विनी यादव, रोहित अग्रहरि, सुशील मोदनवाल, देवी प्रसाद चौरसिया, दीपक सिंह, आयुष्मान, अनूप गुप्ता, आदित्य, आर्यन अग्रहरि, रौनक मोदनवाल, आयुष अग्रहरि सहित तमाम लोग मौजूद थे।

mind care center jaunpur, MIND CARE CENTER JAUNPUR, VARANASI
Ad


ADARSH PETHA STORE JAUNPUR, adarsh petha store jaunpur
AD

THE GORGEOUS SALON JAUNPUR | the gorgeous salon jaunpurmind care center jaunpur |  MIND CARE CENTER VARANASI, JAUNPUR, | the gorgeous salon jaunpur| THE GORGEOUS SALON JAUNPUR
Ad


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ