जौनपुर: जिला शान्ति समिति की बैठक में डीएम-एसपी ने दिये निर्देश

जौनपुर: जिला शान्ति समिति की बैठक में डीएम-एसपी ने दिये निर्देश

जौनपुर। जिलाधिकारी रविंद्र मांदड़ की अध्यक्षता और पुलिस अधीक्षक डॉ0 अजय पाल शर्मा की उपस्थिति में जिला शांति समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई जहां आगामी बकरीद को शांतिपूर्ण वातावरण में भाईचारा के साथ मनाये जाने की अपील की गयी। जिलाधिकारी ने लोगों से अपील किया कि खुले में कुर्बानी न करें और प्रतिबंधित जानवरों की कुर्बानी न दें। नमाज के लिए निर्धारित स्थान पर ही नमाज अदा करें, नमाज स्थल के आस-पास बेतरतीब वाहन न खड़ा करें। साथ ही अपशिष्ट पदार्थों को निर्धारित स्थल पर निस्तारित करायें। जिलाधिकारी ने एक्सईएन विद्युत को निर्देशित किया कि त्यौहार के दौरान निर्बाध विद्युत आपूर्ति बनी रहे। ईदगाह के समीप की सड़क को ठीक करने के निर्देश एक्सईएन जल निगम को दिया गया। एक्सईएन पीडब्ल्यूडी को निर्देशित किया कि सड़कें गड्ढा मुक्त होनी चाहिए जिससे लोगों को आवागमन में कोई असुविधा न हो। 

जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को निर्देशित किया कि जिन जगहों पर खराब पेयजल की समस्या है, वहां पर तत्काल आवश्यक कार्यवाही करते हुए समस्या का निस्तारण करायें। नगर पालिका द्वारा हेल्पलाइन नम्बर 1533 जारी किया गया है जिसमें नगर पालिका से सम्बन्धित शहर में साफ-सफाई, सीवर, पेयजल आदि से जुड़ी समस्याओं से सम्बन्धित शिकायत दर्ज कराई जा सकती है। जिलाधिकारी ने अपर पुलिस अधीक्षक शहर बृजेश कुमार को निर्देशित किया कि सड़क पर बेतरतीब वाहन खड़े होने वाले पर जुर्माना लगाने की कार्यवाही की जाय। जिन जगहों पर सड़क अतिक्रमण की समस्याएं अधिक हैं, वहां पर ट्रैफिक पुलिस द्वारा अनाउंसमेंट कर लोगों को गाड़ियों को उचित जगह खड़े करने के लिए जागरूक किया जाय। 

जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को निर्देशित किया कि ईदगाह के पास के सुकर पालकों के साथ बैठक कर उन्हें बता दिया जाय कि नमाज के दिन सूकरों को सुकर बाड़े में ही रखे। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी की जा रही है। अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्यवाही की जायेगी। लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने तथा किसी प्रकार की समस्या को तुरंत प्रशासन को सूचित करने के लिये कहा, ताकि समय रहते हुए प्रभावी कार्यवाही की जा सके। इस अवसर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम अक्षयवर चौहान, मुख्य राजस्व अधिकारी गणेश प्रसाद, उपजिलाधिकारी सदर पवन सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 लक्ष्मी सिंह, क्षेत्राधिकारीगण, शान्ति समिति के सदस्यगण सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

mind care center jaunpur, MIND CARE CENTER JAUNPUR, VARANASI
Ad


ADARSH PETHA STORE JAUNPUR, adarsh petha store jaunpur
AD

THE GORGEOUS SALON JAUNPUR | the gorgeous salon jaunpurmind care center jaunpur |  MIND CARE CENTER VARANASI, JAUNPUR, | the gorgeous salon jaunpur| THE GORGEOUS SALON JAUNPUR
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ