जौनपुर: चित्रकला भरतनाट्यम ग्रीष्मकालीन कार्यशाला से बच्चों में दिख रहा उल्लास

जौनपुर: चित्रकला भरतनाट्यम ग्रीष्मकालीन कार्यशाला से बच्चों में दिख रहा उल्लास

जौनपुर। जनपद की सांस्कृतिक एवं साहित्यिक क्षेत्र की अग्रणी संस्था संस्कार भारती द्वारा आयोजित 20 दिवसीय ग्रीष्मकालीन कार्यशाला निरन्तर चल रहा है। यह कार्यशाला राज्य ललित कला अकादमी लखनऊ एवं उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी के संयुक्त सम्बद्ध है। चित्रकला एवं भरतनाट्यम का प्रशिक्षण प्रतिदिन प्रातः 7 बजे बीआरपी इंटर कॉलेज में हो रहा है। अनगिनत पुरस्कारों से सुशोभित चित्रकला प्रशिक्षक रविकांत जायसवाल कलाविद् ने सूक्ष्म से सूक्ष्म कला की बारीकियों की जानकारियां प्रतिभागी बच्चों को बताया। चित्रकला कार्यशाला में विद्यार्थियों को हर दिन नये चित्र बनाने के नए टिप्स दिए जा रहे हैं।

इसी क्रम में भरतनाट्यम प्रशिक्षिका वाराणसी की रहने वाली कनिष्का अग्रहरि प्रशिक्षुओं को इस विशिष्ट नृत्य शैली के बारे में जानकारी व सिखा रही हैं। कंटेंपररी डांस के प्रशिक्षक रोहित राव प्रशिक्षुओं को इस विशिष्ट नृत्य के लिए आवश्यक निर्देश दिए जा रहे हैं। कार्यशाला प्रतिदिन ध्येय गीत एवं मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर शुभारंभ किया जाता है। प्रतिभागी बच्चे बढे उत्साह के साथ अलग-अलग प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। संस्था के महामंत्री अमित गुप्ता ने कार्यशाला के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस प्रशिक्षण में बच्चों की वृद्धि लगातार बढ़ रही।

सुजीत कुमार प्रांत महामंत्री ने कहा कि यह कार्यशाला बच्चों में अंतर्निहित गुणों को निखारने का कार्य करती है। संस्कार भारती देश की कला एवं संस्कृति से नई पीढ़ी को परिचित कराना व उन्हें सीखने हेतु प्रेरित करने का कार्य भी करती है। इस अवसर पर रवींद्रनाथ, राजकमल, मनीष अस्थाना, राजेश किशोर, विष्णु गौड़, सुप्रतीक, अरूण केसरी, अनुराधा भाटिया, मयंक श्रीवास्तव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।


mind care center jaunpur, MIND CARE CENTER JAUNPUR, VARANASI
Ad


ADARSH PETHA STORE JAUNPUR, adarsh petha store jaunpur
AD


THE GORGEOUS SALON JAUNPUR | the gorgeous salon jaunpurmind care center jaunpur |  MIND CARE CENTER VARANASI, JAUNPUR, | the gorgeous salon jaunpur| THE GORGEOUS SALON JAUNPUR
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ