जौनपुर। उत्तर प्रदेश के नगीना लोकसभा की सीट से भीम आर्मी के संस्थापक व आजाद समाज पार्टी कांशीराम के राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्रशेखर आजाद एडवोकेट की जीत पर भीम आर्मी व आजाद समाज पार्टी कांशीराम जौनपुर के कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गयी।
कार्यकर्ताओं ने एक—दूसरे को मिठाई खिलाकर और ढोल ताशों के साथ नाचकर जीत का जश्न मनाया। कार्यक्रम में पूर्व जिलाध्यक्ष भानु भारती, पूर्व जिला संयोजक भीम आर्मी जितेन्द्र भारती, आनद कुमार, जफराबाद विधानसभा से पूर्व संगठन सचिव अजीत आर. गौतम, अरविंद यादव एडवोकेट, इं. भरत लाल यादव आदि कार्यकर्ताओं ने जीत का जश्न मनाया। कार्यक्रम के अंत में संयोजक आनन्द कुमार ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।
0 टिप्पणियाँ