जौनपुर: अनुप्रिया पटेल ओबीसी, दलितों और गरीबों की बुलंद आवाज: पप्पू माली

जौनपुर: अनुप्रिया पटेल ओबीसी, दलितों और गरीबों की बुलंद आवाज: पप्पू माली


  • अनुप्रिया पटेल के केंद्र की कैबिनेट में जगह मिलने पर कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल

जौनपुर। अपना दल एस पार्टी जौनपुर मुख्यालय जगदेव मैरिज लॉन में अनुप्रिया पटेल के मोदी की कैबिनेट में जगह मिलने पर पार्टी के राष्ट्रीय सचिव माली ने कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ रविवार को आतिशबाजी की। कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर मुंह मीठा कर डीजे पर नाच गाकर जश्न मना कर खुशी का इजहार किया। राष्ट्रीय सचिव ने कहा कि आज का दिन एनडीए गठबंधन के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण  है।उन्होंने कहा कि तीसरी बार केंद्रीय मंत्रिमंडल में राष्ट्रीय अध्यक्ष को जगह मिली और तीसरी बार सांसद बनीं  जो  पार्टी के कार्यकर्ताओं के लिए गौरव का विषय है। श्री माली ने कहा कि अनुप्रिया पटेल ओबीसी, दलितों, गरीबों और दबे- कुचले तबके की आवाज को हमेशा से सदन में उठाती रही हैं। 
जौनपुर: अनुप्रिया पटेल ओबीसी, दलितों और गरीबों की बुलंद आवाज: पप्पू माली
मिर्जापुर की  सांसद हर पिछड़े और वंचित समाज की आवाज हैं। वह सबके दिलों में जगह बना चुकी हैं और जनता का भरपूर प्यार और आशीर्वाद मिला। उन्होंने कहा कि आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे देश में सड़क से लेकर संसद तक आम जनता के हितों की आवाज उठाने और सबके अधिकारों की हर संभव लड़ाई लड़ने के लिए वह एकमात्र विकल्प साबित  होंगी। इस अवसर पर मुख्य रूप से अनिल जायसवाल, सुमित जायसवाल, पवन गुप्ता, सिंटू गुप्ता, रमेश माली, रमेश चंद्र बरनवाल, संजय पटेल, राकेश मौर्य ,संतोष पटेल आदि लोग उपस्थित रहे।

mind care center jaunpur, MIND CARE CENTER JAUNPUR, VARANASI
Ad


ADARSH PETHA STORE JAUNPUR, adarsh petha store jaunpur
AD

THE GORGEOUS SALON JAUNPUR | the gorgeous salon jaunpurmind care center jaunpur |  MIND CARE CENTER VARANASI, JAUNPUR, | the gorgeous salon jaunpur| THE GORGEOUS SALON JAUNPUR
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ