- यूपी कैटेट में आकृति सिंह को मिली प्रदेश में 66वीं व कृषि में 15 वीं रैंक
- श्री गांधी स्मारक इंटर कॉलेज समोधपुर की छात्रा को यूपी कैटेट में मिली सफलता
जौनपुर, सुईथाकला। श्री गांधी स्मारक इंटर कॉलेज समोधपुर की छात्रा आकृति सिंह ने प्रथम प्रयास में ही यूपी कैटेट में 66 वीं रैंक तथा कृषि में 15वीं रैंक हासिल करके विद्यालय परिवार, क्षेत्र और गांव की मिट्टी की खुशबू पूरे प्रदेश में बिखेरने का काम किया है।
आकृति ने बताया कि वह प्रतिदिन 5 से 6 घंटे पढ़ती थी। परीक्षा नजदीक आने पर समय को और बढ़ा दिया। दिन में समय कम मिलता था तो रात में ज्यादा पढ़ती थी। उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया से बिल्कुल दूरी बनाई थी मोबाइल का प्रयोग नई जानकारियां हासिल करने के लिए करती थी। तैयारी कर रहे अन्य छात्र-छात्राओं के लिए सफलता का टिप्स देते हुए कहा कि 11वीं कक्षा से की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए जो छात्र-छात्राएं कोचिंग नहीं कर सकते वह ऑनलाइन कोचिंग ज्वाइन कर सकते हैं। इंटरमीडिएट की किताबों को पढ़ना चाहिए।पापा मनोज कुमार सिंह और मम्मी अखिलेश सिंह ने इस सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त की है।
माता-पिता का सपना था कि उनकी बेटी पढ़ -लिख कर आगे बढ़े जो आज सच साबित हुआ। आकृति ने सफलता का श्रेय माता-पिता और प्रधानाचार्य के साथ-साथ शिक्षकों को दिया है।गांधी स्मारक विद्यालय संकुल के प्रबंधक हृदय प्रसाद सिंह रानू ने हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। प्रबंधक ने कहा कि यदि मंजिल हासिल करने का जज्बा और जुनून हो तो सफलता निश्चित मिलती है।
उन्होंने कहा कि गांव में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। उन्होंने छात्रा को सभी छात्र-छात्राओं के लिए प्रेरणा स्रोत बताया। प्रधानाचार्य डॉ.अजेय प्रताप सिंह ने सफल होने के लिए लक्ष्य के प्रति एकाग्रचित होना जरूरी बताया। शिक्षकों संतोष कुमार सिंह, अजय कुमार सिंह, विनय त्रिपाठी, संतोष कुमार, धर्मदेव शर्मा अरुण मौर्य, प्रेमनाथ सिंह चंदेल, देवेंद्र चौधरी, मनीष कुमार, पुष्पेंद्र बहादुर सिंह, डॉ.शोभनाथ यादव ,राकेश सिंह, राम बख्श सिंह, प्रेमचंद अग्रहरि, दिनेश सिंह, मनोज तिवारी, अमृतलाल विश्वकर्मा आदि शिक्षकों ने बधाई देते हुए खुशी जाहिर किया है।
0 टिप्पणियाँ