जौनपुर: बाइक रैली निकालकर मतदाताओं को किया गया जागरूक

जौनपुर: बाइक रैली निकालकर मतदाताओं को किया गया जागरूक
  • जनपद के हर ब्लॉक में शिक्षकों ने रैली निकालकर की मतदान करने की अपील

जौनपुर। लोकसभा निर्वाचन में शत-प्रतिशत लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु जिलाधिकारी रविन्द्र माँदड़ के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन द्वारा लगातार मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में मंगलवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा गोरखनाथ पटेल के नेतृत्व में जनपद के सभी ब्लॉकों में बाइक रैली निकाली गई। रैली के माध्यम से जनपद के मतदाताओं को 25 मई को मतदान करने के लिए जागरूक व प्रेरित किया गया। 

बाइक रैली में बड़ी संख्या में परिषदीय विद्यालयों के शिक्षक, शिक्षिकाओं, शिक्षामित्र, अनुदेशक ने हेलमेट लगाकर मतदाता जागरूकता स्टीकर, पोस्टर बैनर लगाकर चल रहे थे। साथ ही अधिकारी-कर्मचारी भी बड़ी संख्या में शामिल हुए। रैली के जरिए लोगों को अपने मताधिकार का प्रयोग करने हेतु प्रेरित किया गया। इसी के तहत पूर्वांचल विश्वविधालय मुख्य गेट, ब्लॉक संसाधन केंद्र करंजाकला से बाइक रैली को क्रीड़ा अधिकारी डा अतुल सिन्हा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

 रैली भकुरा मोड़, सरायख्वाजा, कोईरीडीहा, लपरी, जपटापुर, गुरैनी, बादशाही, मनेछा, खेतासराय, गौरारी, उसरहटा, इमरानगंज, सबरहद होते हुए बीआरसी शाहगंज तक गई। रैली में शामिल शिक्षक रास्ते भर सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो, वोट करेगा जौनपुर, जौनपुर ने ठाना है मतदान 70 प्रतिशत पार पहुचांना है आदि नारे लगाते लोगों को वोट करने के लिए प्रेरित करते चल रहे थे। इसके पहले उपस्थित लोगों को मतदान करने की शपथ दिलाई गई। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा गोरखनाथ पटेल ने कहा कि आपके एक-एक मत से लोकतंत्र सशक्त होगा। 

लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान के लिए जनपद के सभी 21 ब्लाको में एक साथ बाइक रैली निकाल कर ज़मीनी स्तर पर मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। इस अवसर पर क्रीड़ा अधिकारी डा अतुल सिन्हा, जिला स्वीप कोआर्डिनेटर सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा, वीरेंद्र यादव, प्रशांत मिश्र, वीरेंद्र सिंह, ऐमन मिन्टो, अशोक मौर्य, सुजीत सोनकर, रुपेश सिंह सहित तमाम शिक्षक, शिक्षामित्र आदि उपस्थित रहे। सभी ब्लाकों में खण्ड शिक्षा अधिकारी के नेतृत्व में बाइक रैली निकाली गई जिसमें सभी खण्ड शिक्षा अधिकारी, एस.आर.जी., ए.आर.पी., अध्यापकों/अध्यापिकाओं, शिक्षामित्रों, अनुदेशकों, कर्मचारियों समेत क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे।

mind care center jaunpur |  MIND CARE CENTER VARANASI, JAUNPUR, | the gorgeous salon jaunpur| THE GORGEOUS SALON JAUNPUR
Ad

ADARSH PETHA STORE JAUNPUR, adarsh petha store jaunpur
AD

THE GORGEOUS SALON JAUNPUR | the gorgeous salon jaunpurmind care center jaunpur |  MIND CARE CENTER VARANASI, JAUNPUR, | the gorgeous salon jaunpur| THE GORGEOUS SALON JAUNPUR
Ad


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ