सुईथाकला: सर्वांगीण विचारधारा के व्यक्ति को ही चुनें जनप्रतिनिधि: राजेश वैश्य

Needlework: Choose only a person with all-round ideology, People's representative Rajesh Vaish

  • खंड शिक्षाधिकारी ने शिक्षकों के साथ निकाली मतदाता जागरूकता रैली

रामनरेश प्रजापति
सुईथाकला, जौनपुर। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 में मतदाताओं को लोकतंत्र के महापर्व मतदान के लिए खंड शिक्षाधिकारी राजेश कुमार वैश्य ने मंगलवार को शिक्षकों के साथ बीआरसी कार्यालय से मतदाता जागरूकता रैली निकाली।अपनी ही सरकार है,मत देना अधिकार है। भारत भाग्य विधाता हूं, अब तो मैं मतदाता हूं आदि स्लोगन के माध्यम से शिक्षकों ने आम जनमानस को मतदान करने के लिए जागरूक किया। शिक्षकों ने बाइक रैली निकालकर शत-प्रतिशत मतदान करने का संदेश दिया।

खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि लोकतंत्र का अस्तित्व ईमानदार और साफ सुथरी छवि के उम्मीदवार को जनप्रतिनिधि चुनने पर निर्भर है। उन्होंने कहा कि बिना किसी प्रलोभन और दबाव के सभी मतदाता विकासवादी विचारधारा के प्रत्याशी को अपना बहुमूल्य मत दें। उन्होंने कहा कि जनता का एक बहुमूल्य मत किसी भी देश की तकदीर बदल सकता है और पतन के गर्त में भी पहुंचा सकता है। खंड शिक्षा अधिकारी ने शत प्रतिशत मतदान की अपील की। 

उन्होंने सर्वांगीण विकास करने वाले व्यक्ति की सरकार बनाने की अपील की। इस अवसर पर शिक्षक संघ के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष सतीश सिंह, पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री दुष्यंत मिश्र, डॉ रणंजय सिंह ब्लॉक अध्यक्ष शिक्षक संघ,  पारसनाथ यादव, सुधाकर सिंह ब्लॉक अध्यक्ष शिक्षक संघ, उमेश चंद्र यादव, अरविंद यादव, संजय सिंह, देवेंद्र कुमार सिंह, पंकज सिंह आदि शिक्षकों ने जागरूकता रैली में हिस्सा लिया।

mind care center jaunpur |  MIND CARE CENTER VARANASI, JAUNPUR, | the gorgeous salon jaunpur| THE GORGEOUS SALON JAUNPUR
Ad

ADARSH PETHA STORE JAUNPUR, adarsh petha store jaunpur
AD

THE GORGEOUS SALON JAUNPUR | the gorgeous salon jaunpurmind care center jaunpur |  MIND CARE CENTER VARANASI, JAUNPUR, | the gorgeous salon jaunpur| THE GORGEOUS SALON JAUNPUR
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ