जौनपुर: कोटा प्वाइंट कोचिंग संस्थान में मेधावी बच्चों का हुआ सम्मान

जौनपुर। कोटा पॉइंट कोचिंग संस्थान (Kota Point Coaching Institute) में वर्ष 2023–24 के सीबीएसई बोर्ड (CBSE Board) परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद संस्थान में बच्चों के उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम जैसे शिफा खान 93%, अनुष्का यादव 92%, नंदिता सिंह 90%, रुद्रांश सेठ 90%, नव्या सिंह 89%, प्रतिमा 88% अंक आने पर माल्यार्पण करके एवं मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया।
  • बच्चों को पढ़ाने के साथ उनमें भाषा शैली का भी होता है परिवर्तन: उमाशंकर

जौनपुर। कोटा पॉइंट कोचिंग संस्थान (Kota Point Coaching Institute) में वर्ष 2023–24 के सीबीएसई बोर्ड (CBSE Board) परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद संस्थान में बच्चों के उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम जैसे शिफा खान 93%, अनुष्का यादव 92%, नंदिता सिंह 90%, रुद्रांश सेठ 90%, नव्या सिंह 89%, प्रतिमा 88% अंक आने पर माल्यार्पण करके एवं मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। 

इस मौके पर संस्थान के अध्यक्ष उमाशंकर सेठ  (Umashankar Seth) ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आप लोग इसी तरह अपने माता-पिता एवं गुरुजनों का मान—सम्मान बढ़ाते रहे और सदैव आगे बढ़ते रहिए। साथ ही संस्थान के निर्देशक विशाल सेठ ने बच्चों को बधाई देते हुए कहा कि और अथक प्रयास कीजिये। 

इस अवसर पर शकील, ग्रेस, शिवम, विश्वनाथ, प्रशांत, भूपेश, अवनीश, हिमांशु सहित तमाम शिक्षकगण उपस्थित रहे।


mind care center jaunpur |  MIND CARE CENTER VARANASI, JAUNPUR, | the gorgeous salon jaunpur| THE GORGEOUS SALON JAUNPUR
Ad

ADARSH PETHA STORE JAUNPUR, adarsh petha store jaunpur
AD

THE GORGEOUS SALON JAUNPUR | the gorgeous salon jaunpurmind care center jaunpur |  MIND CARE CENTER VARANASI, JAUNPUR, | the gorgeous salon jaunpur| THE GORGEOUS SALON JAUNPUR
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ