जौनपुर: स्वर्णकार समाज के सम्मेलन में जुटीं तमाम हस्तियां

जौनपुर: स्वर्णकार समाज के सम्मेलन में जुटीं तमाम हस्तियां, Many celebrities gathered in the conference of Goldsmith Society


जौनपुर। नगर के घनश्याम दास बगीचे में स्वर्णकार समाज सम्मेलन हुआ जहां कार्यक्रम का शुभारंभ संत शिरोमणि नरहरी दास के चित्र पर माल्यार्पण से हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में स्वतंत्र प्रभार मंत्री गिरीश चंद्र यादव की उपस्थिति रही जहां भाजपा नेता कृपाशंकर सिंह भी मौजूद रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में स्वर्णकार समाज के विधायक विनय वर्मा की उपस्थिति से समाज के लोगों में बहुत ही ऊर्जा का संचार रहा। मातृ शक्ति के रूप में ओबीसी मोर्चा की प्रदेश मंत्री ज्योति सोनी का जोरदार स्वागत हुआ। विशिष्ट अतिथि के रूप में मेदांता हॉस्पिटल में कार्डियोलॉजिस्ट डा. गणेश सेठ उपस्थित रहे।

 कार्यक्रम का संचालन संयोजक अमर जौहरी ने किया। इस अवसर पर विवेक सेठ मोनू, नन्हे लाल वर्मा, विमल सेठ, राजेन्द्र सेठ, दिनेश सेठ, सुनील सेठ, मुन्ना लाल सेठ, मनोज सोनी, सुजीत वर्मा, छेदी लाल सेठ, मोनू सेठ, विष्णु सेठ सभासद ताड़तला, अशोक सेठ, बचाऊ सेठ, उमाशंकर सेठ, जगदीश सेठ, महेंद्र सिंह, धीरज सेठ, सूरज सोनी, मनीष सेठ, मुकेश सेठ, महेश सेठ, मनोज सेठ, क्रांति जी, राधेश्याम सेठ, हिमाचल सेठ, आलोक सेठ, बबलू, संत लाल सोनी, रमेश सेठ, नीरज सेठ, मनोज सेठ, कल्लू सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। अन्त में अमर जौहरी ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

mind care center jaunpur |  MIND CARE CENTER VARANASI, JAUNPUR, | the gorgeous salon jaunpur| THE GORGEOUS SALON JAUNPUR
Ad

ADARSH PETHA STORE JAUNPUR, adarsh petha store jaunpur
AD

THE GORGEOUS SALON JAUNPUR | the gorgeous salon jaunpurmind care center jaunpur |  MIND CARE CENTER VARANASI, JAUNPUR, | the gorgeous salon jaunpur| THE GORGEOUS SALON JAUNPUR
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ