जौनपुर: स्काउट गाइड ने रोडवेज पर प्याऊ शिविर लगाकर मतदान के लिये किया प्रेरित

जौनपुर: स्काउट गाइड ने रोडवेज पर प्याऊ शिविर लगाकर मतदान के लिये किया प्रेरित

  • स्काउड गाइड ने यात्रियों की बुझाई प्यास, मतदान के लिये किया जागरूक

जौनपुर। मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी रविन्द्र माँदड़ के नेतृत्व में स्वीप गतिविधियां लगातार चल रही है। इसी के तहत मंगलवार को स्काउट गाइड जिला इकाई द्वारा रोडवेज परिसर में प्याऊ शिविर लगाकर लोगों को मतदान करने के लिए जागरूक किया गया। कैडेटस द्वारा यात्रियो को गर्मी से राहत पहुंचाने के लिए ठण्डा पानी पिलाते हुये और बसो के अन्दर जा जाकर यात्रीगण को वोट करने हेतु प्रोत्साहित किया गया। कैडेटस ने युवाओं व बुजुर्गों और महिलाओं से संवाद कर भारतीय संविधान में निहित मूल अधिकारों में से एक मतदान के अधिकार के प्रति लोगों को सजग किया। साथ ही बताया कि आपका वोट बेशकीमती है।

एक-एक वोट से राष्ट्र का निर्माण होता है व सुयोग्य जनप्रतिनिधि चुने जाते हैं। जिला मुख्य आयुक्त डा0 रणजीत सिंह ने यात्रियों को मतदान करने की शपथ दिलाते हुये यात्रियों कैडेट्स को 25 मई को मतदान करने के लिए प्रेरित किया। साथ ही कहा कि छात्र-छात्राओं के जरिए उनके अभिभावकों व आस—पास के लोगों को भी मतदान के लिए जागरूक करें। कैडेट्स से कहा कि मतदान वाले दिन टोली बनाकर मतदाताओं को घर से निकलकर मतदान केंद्रों तक लाने हेतु प्रेरित करें तथा स्काउट गाइड के बच्चे बूथों पर रहकर बुजुर्गों व दिव्यांगों की मदद करें। इस अवसर पर जिला स्वीप कोआर्डिनेटर सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा, जिला सचिव डा0 अखिलेश श्रीवास्तव, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक ममता दुबे, जिला प्रशिक्षण आयुक्त अफशा तरन्नुम, सहायक प्रशिक्षिका खुशबू मौर्य, सहायक प्रशिक्षक, नेसार अहमद, नितेश प्रजापति, मलय साहू, मो अरशद, निर्मल गुप्ता, पियूष कुमार, आदित्य कुशवाहा सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। संचालन जिला संगठन आयुक्त राकेश मिश्रा ने किया।


mind care center jaunpur |  MIND CARE CENTER VARANASI, JAUNPUR, | the gorgeous salon jaunpur| THE GORGEOUS SALON JAUNPUR
Ad

ADARSH PETHA STORE JAUNPUR, adarsh petha store jaunpur
AD

THE GORGEOUS SALON JAUNPUR | the gorgeous salon jaunpurmind care center jaunpur |  MIND CARE CENTER VARANASI, JAUNPUR, | the gorgeous salon jaunpur| THE GORGEOUS SALON JAUNPUR
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ