जौनपुर: नवाचार किसी क्षेत्र विशेष तक सीमित नहीं: प्रो. पुरोहित

जौनपुर: नवाचार किसी क्षेत्र विशेष तक सीमित नहीं: प्रो. पुरोहित


सरायख्वाजा, जौनपुर। पूर्वांचल विश्वविद्यालय के केंद्रीय ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट प्रकोष्ठ के तत्वावधान में आयोजित विशेष व्याख्यान नवाचार एवं उद्यमिता विषय पर विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए दून विश्वविद्यालय देहरादून के स्कूल आफ मैनेजमेंट के संकायाध्यक्ष प्रो. एचसी पुरोहित ने कहा कि नवाचार किसी क्षेत्र विशेष तक सीमित नहीं है। यह हमारी सोचने की क्षमता एवं सृजनात्मकता की अभिव्यक्ति है। 

जीवन में सफलता अर्जित करने के लिए सकारात्मक सोच के साथ हमारे अंदर कृतज्ञता का भाव होना आवश्यक है, क्योंकि कई बार हम आत्ममुग्धता के कारण हम अपनी कमियों को नहीं समझ पाते और प्रत्याशित सफलता नहीं अर्जित कर पाते हैं, इसलिए इस प्रकार की भावना से बाहर निकलने की आवश्यकता है और अपनी कमियों को पहचान कर उनको दूर करने का प्रयास करना चाहिए, अन्यथा इस प्रकार की भावना नकारात्मकता को बढ़ावा देगी। 

इसी क्रम में सेंट्रल ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के निदेशक प्रो० प्रदीप कुमार ने स्वागत भाषण में कहा कि छात्रों को संस्कार युक्त रोजगारपरक शिक्षा देना ही हम सबका उदेश्य है। धन्यवाद ज्ञापन छात्र यत्नदीप दुबे ने किया। इस अवसर पर डा० अमरेंद्र सिंह, डा० अशोक श्रीवास्तव, प्रो अविनाश पाथर्डीकर,  श्याम त्रिपाठी, सेंट्रल ट्रेनिग एंड प्लेसमेंट सेल के मुख्य सदस्य विकाश यादव, दिव्यांशु संजय, रुद्रांश चतुर्वेदी, हरिओम साहू, शिवांश श्रीवास्तव, आर्यन पांडेय, आयुष गुप्ता, विनीत त्रिपाठी, राजेश कुमार सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

mind care center jaunpur |  MIND CARE CENTER VARANASI, JAUNPUR, | the gorgeous salon jaunpur| THE GORGEOUS SALON JAUNPUR
Ad

ADARSH PETHA STORE JAUNPUR, adarsh petha store jaunpur
AD

THE GORGEOUS SALON JAUNPUR | the gorgeous salon jaunpurmind care center jaunpur |  MIND CARE CENTER VARANASI, JAUNPUR, | the gorgeous salon jaunpur| THE GORGEOUS SALON JAUNPUR
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ