जौनपुर: जिलाधिकारी ने एसआरएस हॉस्पिटल में दिव्यांग बच्चों का जाना हाल


जौनपुर: एसआरएस हॉस्पिटल में दिव्यांग बच्चों का डीएम ने जाना हाल


  • रेड क्रास सोसाइटी ने चलाया है करेक्टिव सर्जरी का अभियान
  • आर्थोपेडिक सर्जन डॉ. अभय प्रताप सिंह ने किया है बच्चों का नि:शुल्क ऑपरेशन

जौनपुर। जिलाधिकारी और रेडक्रास सोसाइटी के अध्यक्ष रविंद्र कुमार मांदड़ द्वारा जनपद में शुरू की गई मिशन समर्थ के तहत दिव्यांग बच्चों की करेक्टिव सर्जरी का अभियान तीव्रता से चलाया जा रहा है। आज जनपद में दिव्यांग बच्ची रूही यादव बरसठी, ट्विंकल  रामपुर, अंजलि रामनगर, आकाश पटेल बरसठी, हनीष गौतम बरसठी का निःशुल्क ऑपरेशन एसआर एस हॉस्पिटल में आर्थोपेडिक सर्जन डॉ. अभय सिंह द्वारा किया गया था। 5 दिव्यांग बच्चों की सफलतापूर्वक शनिवार को सर्जरी हुई, जिनको आज डिस्चार्ज  किया गया। अब तक जनपद के 10 गरीब बच्चों की करेक्टिव सर्जरी हो चुकी है।

जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़, और रेडक्रास टीम द्वारा अस्पताल में जाकर बच्चों के स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी ली गई और उन्हें  बुके, चॉकलेट और फल भी दिया गया।  जिलाधिकारी ने उनके अभिभावकों से कहा कि घबराने की आवश्यकता नहीं है बहुत जल्द उनके बच्चे सामान्य जिंदगी जीने लगेंगे।
जौनपुर: एसआरएस हॉस्पिटल में दिव्यांग बच्चों का डीएम ने जाना हाल

जिलाधिकारी ने बताया कि कार्यक्रम के अंतर्गत 3 से 10 वर्ष तक के बच्चों जो पैरों अथवा हाथों से विकलांग है उनकी करेक्टिव सर्जरी का अभियान चल रहा है। कार्यक्रम में जनपद  रेड क्रॉस सोसाइटी, बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग का सहयोग लिया जा रहा है। 

इस मौके पर एसआरएस हॉस्पिटल के संचालक डॉ. अभय प्रताप सिंह, प्रबंध निदेशक बृजेश सिंह, प्रबंधक राजबहादुर सिंह, प्रियांशु सिंह, साहब लाल, दीपक सिंह सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहे। इस अवसर पर सचिव रेडक्रास डॉ. मनोज वत्स, जिला कार्यक्रम अधिकारी आरबी सिंह, बाल विकास परियोजना अधिकारी दीपक चौबे, प्रकांत दुबे, हर्ष सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे।
mind care center jaunpur |  MIND CARE CENTER VARANASI, JAUNPUR, | the gorgeous salon jaunpur| THE GORGEOUS SALON JAUNPUR
Ad

ADARSH PETHA STORE JAUNPUR, adarsh petha store jaunpur
AD

THE GORGEOUS SALON JAUNPUR | the gorgeous salon jaunpurmind care center jaunpur |  MIND CARE CENTER VARANASI, JAUNPUR, | the gorgeous salon jaunpur| THE GORGEOUS SALON JAUNPUR
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ