जौनपुर: दीवानी न्यायालय में 27 मई को होगी नीलामी प्रक्रिया

जौनपुर। अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वितीय/अध्यक्ष नीलामी समिति जनपद न्यायालय मो0 शारिक सिद्दीकी ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 हेतु जनपद न्यायालय परिसर स्थित वाहन स्टैण्ड डीएम आवास गेट की नीलामी के लिए 24 मई के अपरान्ह् दो बजे तक मुहरबन्द निविदा आमंत्रित की जाती है। जौनपुर में स्थित वाहन स्टैण्ड डीएम आवास गेट की नीलामी प्राप्त निविदाएं 27 मई को समय 10.30 बजे अध्यक्ष नीलामी समिति के विश्राम कक्ष में खोले जायेंगे। इच्छुक व्यक्ति/ठेकेदार नीलामी की शर्तों के तहत भाग ले सकते हैं। 

प्रतिभागी को 24 मई को सायं 2 बजे तक धरोहर/प्रतिभूति की धनराशि नकद रोकड़ के रुप में नजारत अनुभाग में जमा करना अनिवार्य होगा। नीलामी सम्बन्धी विवरण एनआईसी की वेबसाइट, नोटिस बोर्ड जनपद न्यायालय, जिला पंचायत, नगर पालिका परिषद, जिला चिकित्सालय, कलेक्ट्रेट, लोक निर्माण विभाग, रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड आदि पर देखा जा सकता है। इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी के लिए कोई भी दीवानी न्यायालय के नजारत अनुभाग से सम्पर्क किया जा सकता है।


ADARSH PETHA STORE JAUNPUR, adarsh petha store jaunpur
AD

THE GORGEOUS SALON JAUNPUR | the gorgeous salon jaunpurmind care center jaunpur |  MIND CARE CENTER VARANASI, JAUNPUR, | the gorgeous salon jaunpur| THE GORGEOUS SALON JAUNPUR
Ad


mind care center jaunpur |  MIND CARE CENTER VARANASI, JAUNPUR, | the gorgeous salon jaunpur| THE GORGEOUS SALON JAUNPUR
Ad



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ