जौनपुर: एचसीएल टेक्नोलॉजी एवं यूपी डेस्को के बीच हुआ करार

जौनपुर: एचसीएल टेक्नोलॉजी एवं यूपी डेस्को के बीच हुआ करारJaunpur Agreement signed between HCL Technology and UP DESCO


  • कम्प्यूटर के क्षेत्र में रोजगार शिक्षा प्रदान करने पर दिया गया जोर

जौनपुर। एचसीएल टेक्नोलॉजी व प्रदेश सरकार के उपक्रम यूपी डेस्को के बीच एक करार पर हस्ताक्षर हुए। समझौता पत्र के अनुसार जॉब ओरिंटेड कोर्स आज की आवश्यकता के अनुसार आल इनबेल्ड कोर्सेस चलाने वाली एचसीएल टेक्नोलॉजी, यूपीडेस्को के ट्रेनिंग सेंटरों के नेटवर्क द्वारा डाटा इंजीनियरिंग, जावा विथ अल एवं साइबर सिक्योरिटी के कोर्स लॉन्च करेगी।

 इस संबंध जौनपुर के मां शारदा डिजिटल एजुकेशन इंस्टीट्यूट प्राइवेट लिमिटेड द्वारा एचसीएल परिसर में वर्कशॉप का आयोजन हुआ जहां 70 ट्रेनिंग सेंटरों ने भाग लिया। इस दौरान एचसीएल के अधिकारियों ने आगे आने वाले समय के कोर्सेस का विवरण दिया। यूपी डेस्को की एमडी नेहा जैन आईएएस ने यूपी डेस्को को विश्व स्तर की एक संस्था बताया। साथ ही कहा कि एचसीएल के साथ मिलकर यह भारत के भविष्य हेतु तैयारी करने के लिए सारे प्रयास करेगी। संस्था अभ्यर्थियों को उन्नत तकनीक की शिक्षा देने हेतु कृत्संकल्प है। उनके प्रयासों से यूपी डेस्को के डीआईटी व ट्रिपल सी कोर्स को सभी सरकारी नौकरियों के लिए मान्य किया गया है जिसमें डीआईटी को ओ लेवल के समकक्ष की मान्यता मिली है।

 मां शारदा डिजिटल एजुकेशन इंस्टीट्यूट प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक उपमा चौरसिया ने बताया कि शिक्षार्थियों को कंप्यूटर क्षेत्र में रोजगारपरक उच्च शिक्षा प्रदान किया जाता है। यूनाइटड किंगडम, संयुक्त राज्य अमेरिका, फ्रांस, जर्मनी सहित 32 देशों में कम्पनी के कार्यालय स्थित हैं जहां से 1 लाख 60 हजार से अधिक कर्मचारियों और उसके ग्राहकों में "इनोवेशन लैब" और "डिलीवरी सेंटर" के दुनिया भर में नेटवर्क के साथ फॉर्च्यून 500 के 250 और ग्लोबल 2,000 कंपनियों में से 650 शामिल हैं।
mind care center jaunpur |  MIND CARE CENTER VARANASI, JAUNPUR, | the gorgeous salon jaunpur| THE GORGEOUS SALON JAUNPUR
Ad

ADARSH PETHA STORE JAUNPUR, adarsh petha store jaunpur
AD

THE GORGEOUS SALON JAUNPUR | the gorgeous salon jaunpurmind care center jaunpur |  MIND CARE CENTER VARANASI, JAUNPUR, | the gorgeous salon jaunpur| THE GORGEOUS SALON JAUNPUR
Ad



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ