जौनपुर: धर्मापुर गांव में चोरों ने 3 घरों को बनाया निशाना


धर्मापुर, जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के धर्मापुर गांव में सोमवार की रात किसी समय चोरों ने 3 घरों में घुसकर अलमारी में रखे हुए कीमती जेवर तथा नगदी पर हाथ साफ कर दिया। जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी दल सिंगार यादव के घर के दूसरी मंजिल पर बने कमरे का दरवाजा तोड़कर कमरे में रखी गोदरेज अलमारी का लाकर वह एक बक्से का ताला तोड़कर उसमें रखा एक सोने का हार, दो सोने की चेन, एक मंगलसूत्र, दो चांदी का पायल, एक पैजनी, दो सोने की अंगूठी, एक नथिया सहित 48 हजार नगदी और एलआईसी के कुछ कागज चुरा ले गये। नीचे सो रहे परिवार के सदस्यों को रात लगभग 3 बजे घटना की जानकारी हुई तो हड़कंप मच गया। 

वहीं इसी गांव के कोमल यादव के घर में एक कमरे का दरवाजा तोड़कर अंदर रखी आलमारी से एक जोड़ी चांदी का पायल, एक सोने के चेन, सोने की नथिया, मांगटीका चोर उठा ले गए। गांव के ही गुल्लू यादव के घर से एक बैग में रखा 5300 रुपये नगद और सामानों से भरा एक बैग उठा ले गए। चोरी की सूचना पर तड़के भोर में ही थाना पुलिस देर तक जांच पड़ताल करती रही।

mind care center jaunpur |  MIND CARE CENTER VARANASI, JAUNPUR, | the gorgeous salon jaunpur| THE GORGEOUS SALON JAUNPUR
Ad

ADARSH PETHA STORE JAUNPUR, adarsh petha store jaunpur
AD


mind care center jaunpur |  MIND CARE CENTER VARANASI, JAUNPUR, | the gorgeous salon jaunpur| THE GORGEOUS SALON JAUNPUR
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ