जौनपुर: शार्ट सर्किट से गेहूँ की फसल जलकर हुई खाक

जौनपुर: शार्ट सर्किट से गेहूँ की फसल जलकर हुई खाक


  • ग्रामीणों की मदद से आग पर पाया गया काबू

केराकत, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र अंतर्गत पुरनपुर के चन्नाडीह गांव में मंगलवार की दोपहर विद्युत शॉर्ट सर्किट से लगभग 5 बिस्सा गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई। गौरतलब हो कि बासुदेव सिंह पुत्र स्व. दिलीप सिंह के खेत के पास विद्युत तार गया हुआ था। विद्युत तार के शार्ट सर्किट होने से चिंगारी निकलकर गेहूं की पकी फसल पर जा गिरी जिससे आग लग गई। गेहूं की फसल जलते देख ग्रामीणों ने चीख पुकार करते खेत की तरफ दौड़ कर किसी तरह से आग पर काबू पा लिया गया। जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक लगभग पांच बिस्से गेहूँ की फसल जलकर खाक हो गई।वही सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर रही मौजूद। गेहूं की फसल जल जाने से किसान आहत में है।
viklesh kumar prajapati advocate, jaunpur, aapkiummid, tejastoday
Ad



THE GORGEOUS SALON JAUNPUR | mind care center jaunpur |  MIND CARE CENTER VARANASI, JAUNPUR,
Ad


mind care center jaunpur |  MIND CARE CENTER VARANASI, JAUNPUR, | the gorgeous salon jaunpur| THE GORGEOUS SALON JAUNPUR
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ