जौनपुर: रेलवे स्टेशन पर चला मतदाता जागरूकता अभियान

जौनपुर। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी रविन्द्र मांदड़ के नेतृत्व में चल रहे स्वीप अभियान के अन्तर्गत रेलवे स्टेशन पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। स्वीप टीम ने नगर के सिटी रेलवे स्टेशन सहित प्लेटफार्म पर पहुंचकर लोगों से जनसंपर्क कर उन्हें मतदान के महत्व के सम्बन्ध में जागरूक करते हुए शत—प्रतिशत मतदान हेतु प्रेरित किया। 

लोगों को संकल्प दिलाया गया कि वे जहां भी रहेंगे, मतदान तिथि 25 मई को जौनपुर आकर परिवार के साथ लोकतंत्र का महापर्व मनाते हुए अपना बहुमूल्य वोट ज़रुर करेंगे। इस अभियान में लोगों का भरपूर सहयोग मिला और शत—प्रतिशत मतदान करने और एक—दूसरे को मतदान के लिए प्रेरित करने का वादा भी किया। इस अवसर पर जिला स्वीप कोआर्डिनेटर सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा, स्टेशन अधीक्षक, डा मदन मोहन वर्मा, राम कुमार, मदन गोपाल, लखन श्रीवास्तव, कविता वर्मा सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।



THE GORGEOUS SALON JAUNPUR | the gorgeous salon jaunpur
Ad



THE GORGEOUS SALON JAUNPUR | the gorgeous salon jaunpur
AD

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ