जौनपुर: विहिप एवं बद ने चौकियां धाम में की प्याऊ की व्यवस्था

जौनपुर विहिप एवं बद ने चौकियां धाम में की प्याऊ की व्यवस्थाJaunpur VHP and Bad made arrangements for drinking water in Chowkiyan Dham.


चौकियां धाम, जौनपुर। विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल ने बढ़ती गर्मी व लू को देखते हुए नवरात्रि में भक्तों की सेवा के लिए चौकियां धाम में स्वच्छ जल को ध्यान में रखते हुए प्याऊ की व्यवस्था किया जो नवरात्रि तक लगातार जारी रहेगा। 

यह जानकारी देते हुये विश्व हिन्दू परिषद् के विभागाध्यक्ष उदयराज सिंह ने बताया कि चौकियां में लगातार आगंतुकों की संख्या को ध्यान में रखते हुए प्याऊ की व्यवस्था की गई है जिससे आने वाले श्रद्धालुओं को पीने का स्वच्छ पानी प्राप्त हो सके। 

प्याऊ की उपलब्धता को ध्यान में रखते हुए श्रद्धालुओं के लिए शीतल पेयजल की व्यवस्था में विभागध्यक्ष उदयराज सिंह, विभाग सगठन मंत्री समर बहादुर, प्रांत गोरक्षा प्रमुख विजय सिंह, बजरंग दल विभाग संयोजक आशुतोष जी, जिला संयोजक गणेश मोदनवाल सहित अन्य कार्यकर्ता एवं हिन्दू समाज के लोग उपस्थित रहे।

THE GORGEOUS SALON JAUNPUR | the gorgeous salon jaunpur
Ad


THE GORGEOUS SALON JAUNPUR | the gorgeous salon jaunpur
Ad



THE GORGEOUS SALON JAUNPUR | the gorgeous salon jaunpur
AD

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ