वैभव वर्मा
जफराबाद, जौनपुर। यूपी बोर्ड की परीक्षा में स्थानीय क्षेत्र में स्थित काली प्रसाद इण्टरमीडिएट कॉलेज में कक्षा 10 की बेटियों का दबदबा रहा। बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित होते ही विद्यार्थियों में गजब का उत्साह देखने को मिला। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल में श्रेजल जायसवाल 92.33 और इंटरमीडिएट में रुद्र प्रताप सिंह ने 92.4 अंक पाकर बाजी मारी। इन दोनों बच्चों ने अपने कॉलेज में टॉप करके विद्यालय, गुरुजनों सहित परिवार का मान—सम्मान बढ़ाया। विद्यालय के प्रबन्धक शिव कुमार गुप्ता ने टाप किये बच्चों सहित अन्य सभी बच्चों को आशीर्वाद देते हुये उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना किया।
0 टिप्पणियाँ