जौनपुर: धूमधाम से मना महात्मा ज्योतिबा फुले की 194वीं जयंती

जौनपुर: धूमधाम से मना महात्मा ज्योतिबा फुले की 194वीं जयंती


जौनपुर। अपना दल एस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिला कार्यालय वाजिदपुर में गुरुवार को शिक्षा के जनक जननायक महात्मा ज्योतिबा राव फुले की 194वीं जयंती धूमधाम से मनाई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पार्टी के राष्ट्रीय सचिव पप्पू माली ने ज्योतिबा राव फुले के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। उनके सामाजिक योगदान को याद कर  नमन किया। राष्ट्रीय सचिव ने शिक्षा के जनक को गरीबों, दलितों, अल्पसंख्यकों, पिछड़ों, शोषितों और पीड़ितों का मसीहा बताया।

श्री माली ने कहा कि महात्मा जी ने सर्व समाज को शिक्षित करने के साथ-साथ गरीबों, दलितों और पिछड़ों को शिक्षित करके उन्हें सम्मान पूर्वक जीवन जीने का अधिकार दिया। राष्ट्रीय सचिव ने उन्हें महान समाज सुधारक और देश की महान विभूति बताया। उन्होंने  कहा कि समाज के गिरे और दबे कुचले वंचित समाज के उत्थान के लिए उल्लेखनीय कार्य करने वाले ऐसे महामानव को भारत रत्न मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि महात्मा ज्योतिबा राव फुले और माता सावित्रीबाई फुले को भारत रत्न दिलाने के लिए केंद्रीय उद्योग राज्य मंत्री तथा पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल आवश्यक कदम अवश्य उठाएंगी। 
जौनपुर: धूमधाम से मना महात्मा ज्योतिबा फुले की 194वीं जयंती

ज्योतिबा राव फुले व सावित्रीबाई फुले माली समाज की पिछड़ी जाति के होने के कारण उन्हें भारत रत्न से वंचित किया गया यह संपूर्ण पिछड़ी जाति का अपमान है। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी कई बार संसद में राष्ट्रीय अध्यक्ष ने उन्हें भारत रत्न दिलाने की मांग की लेकिन सरकार ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया। उन्होंने सावित्रीबाई फुले और ज्योतिबा राव फुले के नाम से प्रत्येक विकासखंड क्षेत्र में विद्यालय की स्थापना करने की मांग उठाई।अध्यक्षता मास्टर रामकुमार माली तथा संचालन अनिल जायसवाल ने किया। इस मौके पर संजय सैनी, रमेश माली, राकेश माली, संतोष सैनी, मनोज पटेल, चंद्रशेखर पटेल, उदय निषाद, अमन जायसवाल, सुमित जायसवाल, ओमप्रकाश मौर्य, पवन प्रजापति, शीतला प्रसाद माली, लालचंद सैनी आदि उपस्थित रहे।

THE GORGEOUS SALON JAUNPUR | the gorgeous salon jaunpur
Ad


THE GORGEOUS SALON JAUNPUR | the gorgeous salon jaunpur
Ad



THE GORGEOUS SALON JAUNPUR | the gorgeous salon jaunpur
AD

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ