जौनपुर: चौरा माता मन्दिर ओलन्दगंज के वार्षिकोत्सव पर उमड़ा जनसैलाब

जौनपुर: चौरा माता मन्दिर ओलन्दगंज के वार्षिकोत्सव पर उमड़ा जनसैलाब

जौनपुर। चैत्र नवरात्र ‌के बाद एकादशी के दिन ओलन्दगंज में स्थित चौरा माता मंदिर का वार्षिक श्रृंगार किया गया। साथ ही माता जी का श्रृंगार करके माता जी को एक आकर्षक रूप दिया गया। इस दौरान जिलाजीत द्विवेदी ने माता जी का पूजा—पाठ कराकर 56 भोग चढ़ाया जिसके बाद माता के दर्शन को श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। चौरा माता का पूजा पाठ करने के उपरांत वैदिक मंत्रोच्चार के साथ चौरा माता का पूजन अर्चन कर भव्य श्रृंगार किया गया। इस दौरान दर्शन—पूजन का क्रम चलता रहा। 

इसके अलावा मोहल्ले की महिलाओं ने एकादशी के दिन मां दुर्गा के समीप दिया जलाकर पूजा अर्चन किया। पूजा अर्चन के बाद हलवा और चना का वितरण पदाधिकारी द्वारा भक्तों में किया गया। इस अवसर पर मंदिर के संरक्षकगण महेंद्र सोनकर, शम्भूनाथ गुप्ता, पारसनाथ गुप्ता, मनीष गुप्ता, सोमेश गुप्ता, कुलदीप जायसवाल, अनिल गुप्ता, युवा पदाधिकारीगण राजू गुप्ता, हिमांशु जायसवाल, आशू गुप्ता, आशू जायसवाल, विवेक अग्रहरी, अमन अग्रहरि, आशीष अग्रहरि, वैभव वर्मा, पंकज जायसवाल सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
mind care center jaunpur |  MIND CARE CENTER VARANASI, JAUNPUR, | the gorgeous salon jaunpur| THE GORGEOUS SALON JAUNPUR
Ad

डा. संजीव प्रजापति की तरफ से श्री रामनवमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं - Chakradoot, Shri Ram Navami from Dr. Sanjeev Prajapati
Ad



mind care center jaunpur |  MIND CARE CENTER VARANASI, JAUNPUR, | the gorgeous salon jaunpur| THE GORGEOUS SALON JAUNPUR
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ