जौनपुर: ड्रोन सर्विस टेक्निशियन कोर्स का उद्घाटन


🔸सुधाकर सिंह फाउंडेशन महाविद्यालय में 146 छात्र-छात्राओं को वितरित हुआ स्मार्टफोन
🔸ड्रोन सर्विस टेक्निशियन कोर्स का उद्घाटन तथा इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन के 22 छात्रों को दिया गया सर्टिफिकेट

गौराबादशाहपुर, जौनपुर। पिलखिनी स्थित सुधाकर सिंह फाउंडेशन महाविद्यालय के बीएड, बीए , बीकॉम के फाइनल ईयर के कुल 146 छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन का वितरण शुक्रवार को किया गया।  इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी क्षेत्र में टेक्नोलॉजी का उपयोग जहां आपको सफलता की ऊंचाइयों पर पहुंचा सकता है वहीं किसी भी टेक्नोलॉजी का दुरुपयोग आपको गर्त में भी पहुंचा सकता है अब यह आप लोगों पर निर्भर करता है कि टेक्नोलॉजी का उपयोग आप किस तरह से करते हैं।

इस दौरान महाविद्यालय में संचालित प्रधानमंत्री कौशल प्रशिक्षण केंद्र  में नया पाठ्यक्रम ड्रोन सर्विस टेक्निशियन कोर्स का उद्घाटन महाविद्यालय के प्रबंधक डॉक्टर अरविंद सिंह द्वारा किया गया तथा इसी प्रशिक्षण केंद्र में इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन का प्रशिक्षण ले रहे 22 छात्र-छात्राओं को सर्टिफिकेट भी प्रदान किया गया। 

स्मार्टफोन प्राप्त करने वाले चांदनी सोनकर, नितिन कुमार ,आंचल सिंह, आशा, बृजेश कुमार इत्यादि छात्र-छात्राओं ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित यह योजना हम छात्र-छात्राओं के लिए बहुत ही उपयोगी है। इस दौरान प्राचार्य डॉक्टर रूबी राय, राहुल सिंह, भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के गौरव बादशाहपुर अध्यक्ष धर्मेंद्र गुप्ता दिग्विजय सिंह रामू कश्यप गुड्डू सिंह अजीत चौहान इत्यादि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ