जौनपुर: मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिये महिलाओं ने निकाली स्कूटी रैली

  • डीएम ने महिला मतदाता जागरूकता स्कूटी रैली को दिखायी झण्डी
जौनपुर: मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिये महिलाओं ने निकाली स्कूटी रैली


जौनपुर। स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाताओं को जागरूक करने के लिए महिला स्कूटी रैली निकाली गई। रैली को इंग्लिश क्लब से जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी रविन्द्र मांदड़ ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी साई तेजा सीलम, उपजिलाधिकारी अर्चना ओझा, उपजिलाधिकारी प्रजक्ता त्रिपाठी समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा गोरखनाथ पटेल के नेतृत्व में निकली रैली में परिषदीय विद्यालयों की सैकड़ों शिक्षिकाएं स्कूटी पर मतदाता जागरूकता स्टीकर के साथ हेलमेट लगाकर पिंक कपड़े पहनकर शामिल रहीं। 

महिलाएं मतदाता जागरूकता वाले संदेशों के पोस्टर भी लिए थीं। वोट करेगा जौनपुर, सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो, "चाहे नर हो या नारी मतदान हैं सबकी जिम्मेदारी" पहले मतदान फिर जलपान, आदि नारे लगाते चल रही थीं और लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित कर रही थीं। रैली इंग्लिश क्लब से शुरू होकर दीवानी कचहरी तिराहा, कलेक्ट्रेट तिराहा, जहांगीराबाद, नखास, सद्भावना पुल, चहारसू होते हुए शाही किला तक गई। उपस्थित लोगों को मतदान करने की शपथ भी दिलाई गई। 

इस दौरान जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतदाता जागरूकता रैली का उद्देश्य है कि मतदाता सूची में दर्ज प्रत्येक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करें। जनपद के मतदाताओं से अपील किया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में मतदान तिथि 25 मई को अवश्य मतदान कर लोकतंत्र को मजबूत करने में अपनी भागीदारी निभायें। महिला, पुरुष, तृतीय लिंग, युवा व दिव्यांग सभी शत—प्रतिशत मतदान करें। मुख्य विकास अधिकारी साई तेजा सीलम ने मतदान का महत्व बताते हुए कहा कि जनपद के सभी मतदाता चाहे वे यहाँ रह रहे हैं या बाहर रह रहे हों, वे सभी लोकतंत्र का महापर्व मनायें और मतदान ज़रुर करें। 

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मतदान करना हम सभी का कर्तव्य व नैतिक जिम्मेदारी है। इस अवसर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी नगर उदयभान कुशवाहा, जिला स्वीप कोआर्डिनेटर सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा, ईएलसी कोआर्डिनेटर रमेश चन्द्र यादव, ट्रैफिक आफिसर जीडी शुक्ला, एआरपी राजीव सिंह, पटल सहायक विन्ध्यवासिनी उपाध्याय सहित तमाम शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं।
हाई कोर्ट बार एसोसिएशन 2024 इलाहाबाद | उमेश चन्द्र प्रजापति | चैंबर - 46 हाईकोर्ट इला​हाबाद | मो. 9452870267High Court Bar Association 2024 Allahabad Umesh Chandra Prajapati Chamber - 46 High Court Allahabad Mo. 9452870267THE GORGEOUS SALON JAUNPUR | the gorgeous salon jaunpur
Ad


THE GORGEOUS SALON JAUNPUR | the gorgeous salon jaunpur
Ad


THE GORGEOUS SALON JAUNPUR | the gorgeous salon jaunpur
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ