जौनपुर: विधान सभा क्षेत्र का सर्वांगीण विकास हमारे लिए सर्वोपरि: रमेश सिंह


🔸विधायक ने 2.20 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित सीसी रोड का किया लोकार्पण व शिलान्यास 

रामनरेश प्रजापति 
शाहगंज, जौनपुर। विधायक शाहगंज रमेश सिंह ने क्षेत्र के विकास को अपना पहला लक्ष्य बताया। वे  रविवार को सुइथाकलां विकासखंड में मनरेगा योजनांतर्गत दो करोड़ बीस लाख रुपए की लागत से निर्मित ग्रामीण संपर्क मार्गों के लोकार्पण व शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने आगे कहा कि जनता की मूलभूत जरूरतों को पूरा करना ही एक जनप्रतिनिधि का कर्तव्य होता है। लोगों के घरों तक पहुंच मार्ग का होना आज की सबसे बड़ी जरूरत है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए शासन से लगायत क्षेत्र पंचायत व ग्राम पंचायत के सहयोगियों को साथ लेकर जनता की सेवा का प्रयास कर रहा हूं। आज जिन ग्राम पंचायतों में सीसी रोड का निर्माण पूर्ण हो चुका है उन ग्राम सभा वासियों को आने-जाने में सहूलियत मिलेगी ऐसा मेरा विश्वास है।
इस दौरान उन्होंने कम्मरपुर, हुसेनाबाद, गोपालपुर, भगासा, खानपुर, सोनरा, दुमदुमा तथा सुइथाकलां गांव में कुल दो करोड़ बीस लाख रुपए की लागत से निर्मित सीसी रोड का लोकार्पण तथा शिलान्यास किया। कार्यक्रम में संबंधित ग्राम पंचायतों के प्रधानगण, कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा गौरवेंद्र सिंह, तकनीकी सहायक अनिल कुमार, अवर अभियंता विजय प्रताप सिंह, सचिव हरिश्चंद्र यादव, सौरभ मिश्र, जय प्रकाश मौर्य, जितेंद्र शाह सहित बड़ी संख्या ग्रामीण उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ