जौनपुर: भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल ने लगाया फूड लाइसेंस शिविर

जौनपुर: भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल ने लगाया फूड लाइसेंस शिविर73 लोकसभा सदर जौनपुर से सुंयक्त उम्मीदवार डॉ. संजीव प्रजापति Grand Opening THE GORGEOUS SALON  Wazidpur Tiraha, Azamgarh Road, Jaunpur   THE GORGEOUS SALON JAUNPUR | the gorgeous salon jaunpur    THE GORGEOUS SALON JAUNPUR | the gorgeous salon jaunpur  THE GORGEOUS SALON JAUNPUR | the gorgeous salon jaunpur


  • 212 हुये नये रजिस्ट्रेशन एवं 56 व्यापारियों ने कराया नवीनीकरण
  • व्यापारी जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से गयी जानकारी
जौनपुर। भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष विवेक सिंह की अध्यक्षता में फूड लाइसेंस कैम्प एवं व्यापारी जागरूकता का कार्यक्रम खाद्य एवं औषधि प्रशासन के सहयोग से नगर युवा इकाई द्वारा हुआ। नगर के कोतवाली चौराहे पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ सिटी मजिस्ट्रेट इन्द्रनन्दन सिंह ने फीता काटकर किया। शिविर में खाद्य विभाग की ओर से मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अनिल राय एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारी विपिन गिरी उपस्थित रहे। 

कैम्प के माध्यम से 212 नए रजिस्ट्रेशन एवं 56 नवीनीकरण का आवेदन प्राप्त हुआ जहां मुख्य अतिथि सिटी मजिस्ट्रेट इंद्रनन्दन सिंह ने कहा कि व्यापार मण्डल ने निश्चित रूप से यह प्रशंसनीय कार्य किया है जो व्यापारी हित में कैंप लगाकर लाइसेंस बनवाने का कार्य कर रही है। विशिष्ट अतिथि मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अनिल राय ने व्यापारियों को जागरूक करते हुए कहा कि जो व्यापारी अभी तक लाइसेंस नहीं बनवाया हो, वह इस कैंप में जरूर बनवा लें। सभी खाद्य व्यापारी बड़े ही सफाई से अपने सामान का रख—रखाव और बिक्री करें। सरकार द्वारा फूड लाइसेंस को लेकर हमेशा जागरूकता का कार्यक्रम करता रहता है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष विवेक सिंह ने कहा कि व्यापार मंडल का उद्देश्य व्यापारी हितों की रक्षा करना है। उसी क्रम में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। फूड लाइसेंस का कैंप पिछले वर्ष भी लगाया गया था जिसमें तमाम व्यापारियों ने अपना फूड लाइसेंस बनवाया था। आगे भी इस तरह के कार्यक्रम होते रहेंगे। जिला महामंत्री आशीष चौरसिया एवं जिला उपाध्यक्ष प्रदीप सिंह ने कहा कि व्यापारियों की जो भी समस्याएं होंगी, संगठन निरंतर उनके समाधान का प्रयास करता रहेगा और सभी विभागों से बात करके शासन की मंशानुरूप कैंप लगाकर कार्य किया जाएगा। कार्यक्रम आयोजक नगर युवा अध्यक्ष अमित जायसवाल एवं महामंत्री योगेश साहू ने कहा कि व्यापारियों की समस्याओं को देखते हुए आगे भी इस तरह के आयोजन होते रहेंगे। व्यापार मंडल खाद्य व्यापारियों को जागरूक करने के लिए जागरूकता अभियान भी चलाएगा।

जिला उपाध्यक्ष विमल सिंह और जिला युवा अध्यक्ष अजय गुप्ता ने संयुक्त रूप से कहा कि व्यापारी हितों के लिए हम सदैव तत्पर हैं। किसी भी व्यापारी को समस्या हो, वह व्यापार मंडल से संपर्क कर सकता है। जिला संयोजक शशांक सिंह, रवि अग्रहरि, जय किशन साहू व मनोज विश्वकर्मा ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। कार्यक्रम संयोजक विनय साहू व घनश्याम गुप्ता ने अतिथियों का माल्यार्पण करके स्वागत किया। कार्यक्रम को राजदेव यादव, अजीत सोनकर, मनोज विश्वकर्मा, विजय केडिया ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम का संचालन मनीषदेव ने किया। अन्त में योगेश साहू ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर विपिन अग्रवाल, मो. दानिश, उमेश जायसवाल, अनिल हरलालका, अनिल सेठ, धर्मेन्द्र रघुवंशी, मोती लाल यादव, रूप नारायण माली, प्रवीण शाह, संतोष साहू, अनुज वर्मा, दीपक केडिया, विपुल सिंह, महेश साहू, उज्जवल बरनवाल, रमन हरलालका, शिवेंद्र दुबे, अर्पित साहू, अशोक मौर्य, शेखर सेठ, विनोद सेतिया, आकाश जायसवाल, हिमांशु अग्रहरि सहित सैकड़ों व्यापारी उपस्थित रहे।

73 लोकसभा सदर जौनपुर से सुंयक्त उम्मीदवार डॉ. संजीव प्रजापति Grand Opening THE GORGEOUS SALON  Wazidpur Tiraha, Azamgarh Road, Jaunpur


THE GORGEOUS SALON JAUNPUR | the gorgeous salon jaunpur



THE GORGEOUS SALON JAUNPUR | the gorgeous salon jaunpur


THE GORGEOUS SALON JAUNPUR | the gorgeous salon jaunpur

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ