जौनपुर। रमज़ान का बरकत वाला महीना आते ही मुसलमान एक महीना दिन का रोज़ा रखते हैं और रात में विशेष नमाज़ तरावीह पढ़ते हैं। इसी क्रम में नगर के प्रेमराजपुर में स्थित मस्जिद आयशा में नौ रोज़ा पर तरावीह में क़ुरआन मुकम्मल हुआ। इस मौके पर मस्जिद में महफ़िल का आयोजन हुआ जहां हाफिज आमिर हमजा खैराबादी ने रमज़ान के महीने की फ़ज़ीलत और क़ुरआन की अहमियत अल्लाह और उसके रसूल पर प्रकाश डाला। साथ ही देश में अमन व शांति के लिये दुआ कराई।
उन्होंने रमज़ान के रोज़े पर प्रकाश डालते हुए कहा कि रोजा सभी मुसलमान पर फ़र्ज़ है जिससे आप परहेज़गार बन सकें।रमज़ान वह मुबारक महीना है जिसमें क़ुरआन शरीफ नाज़िल हुआ। तरावीह में क़ुरआन सुनना सुन्नत है और पूरे महीने तरावीह सुनना अलग सुन्नत है।
हर मुसलमान को रमज़ान के पाक व पवित्र महीने में रोज़ा रखना चाहिए और अल्लाह की इबादत करनी चाहिए। रमज़ान का महीना रहमतों व बरक़तों से लबरेज़ है। अन्त में उपस्थित लोगों ने इमाम को गुलपोशी करके तोहफ़ा पेश किया। इस अवसर पर मोहम्मद अशफाक, मोहम्मद इब्राहीम, मकबूल अहमद, मोहम्मद शोएब, सोहराब अंसारी, मोहम्मद यूसुफ, मोहम्मद ताजुद्दीन, अली अकबर सहित तमाम लोग मौजूद थे।
0 टिप्पणियाँ