जौनपुर: सफलता की कसौटी होता है लक्ष्य: आलोक सेठ

जौनपुर: सफलता की कसौटी होता है लक्ष्य: आलोक सेठ

जौनपुर। जेसीआई चेतना ने एंपावरिंग यूथ की ट्रेनिंग कराया जहां सर्वप्रथम संस्थाध्यक्ष मीरा अग्रहरी ने सभा प्रारंभ करने के साथ बताया कि ट्रेनिंग ही जेसीआई की आत्मा है और ट्रेनिंग के माध्यम से ही हम हर व्यक्ति के जीवन में परिवर्तन ला सकते हैं। जोन ट्रेनर आलोक सेठ ने बच्चों को प्रशिक्षित करते हुए बताया कि बिना लक्ष्य के मनुष्य का जीवन पशु के समान है। 

दुनिया में कोई भी ऐसी चीज नहीं की जो असंभव हो सब कुछ संभव हो सकता है, उसके लिए सर्वप्रथम हमें अपना लक्ष्य बनाना होगा और उस पर पूरी ईमानदारी से काम करना होगा और अपनी सोच को सकारात्मक रखना होगा। साथ ही कहा कि युवा ही देश का भविष्य है और युवा जितना सशक्त होगा हमारा देश उतना ही मजबूत होगा।

प्रधानाचार्य अर्चना सिंह ने कहा कि जेसीआई द्वारा इस तरह की ट्रेनिंग युवाओं में एक नए जोश का संचार करती है। कार्यक्रम का संचालन सचिव वंशिका सिंह ने किया। धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम संयोजक राजकुमारी मोदनवाल ने किया। इस अवसर पर दिलीप सिंह, फर्स्ट लेडी ऑफ़ द जोन 2020 अनीता सेठ सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ