- विधिवत पूजा-अर्चना व वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पंचायत भवन का किया गया भूमि पूजन
रामनरेश प्रजापति
शाहगंज। विकासखंड क्षेत्र के मयारी गांव अंतर्गत भिवरहाँ में सोमवार को ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि डॉ. उमेश चंद्र तिवारी गुरुजी ने पंचायत भवन का भूमि पूजन वैदिक मंत्रोच्चार के साथ व विधिवत पूजा अर्चना करके किया। भूमि पूजन के दौरान ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि ने कहा कि पंचायत भवन के निर्माण से ग्राम वासियों की समस्याएं ग्राम पंचायत स्तर पर ही निस्तारित होंगी।जिन समस्याओं के निस्तारण के लिए लोगों को ब्लॉक और तहसील के कार्यालयों के चक्कर लगाने पड़ते थे उनकी समस्याओं का निराकरण पंचायत भवन पर ही होने से सुविधा और सहूलियत मिलेगी। उन्होंने कहा कि पंचायत भवन ग्राम के विकास की कड़ी है जहां से गांव के विकास का मार्ग प्रशस्त होता है।
इस अवसर पर डॉ. विनोद सिंह वत्स, तारा प्रणय तिवारी, बृजेश पांडेय, पंकज उपाध्याय, डॉ. रणंजय सिंह ब्लॉक अध्यक्ष शिक्षक कनिष्क अभियंता अनिल कुमार, सौरभ मिश्रा सचिव, प्रधान महेंद्र नाथ, ओमप्रकाश तिवारी मंडल उपाध्यक्ष भाजपा, दीपक तिवारी सकल दीप बिंद, बम बहादुर सिंह पूर्व प्रधान, अनिल सिंह, वंशराज तिवारी, त्रिभुवन शाह आदि सहित अन्य लोग उपस्थित रहें।
0 टिप्पणियाँ