जौनपुर: लक्ष्य प्राप्ति के लिए एकाग्रचित्ता जरूरी: डा. विकास पाल

वार्षिकोत्सव कार्यक्रम विद्यालय की उपलब्धियों का पूरे वर्ष भर का एक खाका:नरसिंह बहादुर

धूमधाम से मनाया गया श्री राम बहाल पाल इ.का का 24 वाँ वार्षिकोत्सव
रामनरेश प्रजापति 
शाहगंज। विकास खंड क्षेत्र के श्री राम बहाल पाल इ.का काजीपुर सराय मोहिउद्दीनपुर का 24 वाँ वार्षिकोत्सव कार्यक्रम धूमधाम और खुशनुमा माहौल में आयोजित हुआ।बच्चों द्वारा उत्कृष्ट सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति से श्रोताओं में आनंद का माहौल छाया रहा।छात्राओं ने एकांकी प्रस्तुत करके भ्रूण हत्या और दहेज प्रथा जैसे सामाजिक अभिशाप के दुष्परिणाम की तरफ श्रोताओं का ध्यान आकृष्ट किया।एकांकी के मूल उद्देश्य की कल्पना करके उपस्थित लोग अत्यंत भावुक हो उठे। बेटी बचाओ -बेटी पढ़ाओ  कार्यक्रम के द्वारा वंश को आगे बढ़ाने को लेकर बेटों के चक्कर में बेटियों को कोख में ही मार देने की लोगों की कुत्सित और संकुचित मानसिकता से बाहर निकलकर समान दर्जा और समान अधिकार देने का संदेश दिया।
कार्यक्रम के माध्यम से मोदी के महिला सशक्तिकरण  पर बल दिया।शिव- पार्वती नृत्य की शानदार प्रस्तुति पर लोग थिरक उठे।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रभावती हॉस्पिटल मुंगरा बादशाहपुर के डायरेक्टर डा. विकास कुमार पाल व मंचासीन अतिथियों का प्रबंधक राम दुलार पाल ने माल्यापर्ण,स्मृति चिह्न व अंगवस्त्रम भेंट करके भव्य स्वागत किया।मुख्य अतिथि ने  छात्र-छात्राओं से संबोधन में कहा कि संघर्ष युक्त प्रयास से ही सफलता हासिल होगी। जो भी संसाधन उपलब्ध हैं परिस्थितियों को अनुकूल बनाते हुए लक्ष्य को निर्धारित करके आगे बढ़ने पर निश्चित रूप से सफलता मिलती है। 
उन्होंने कहा कि संसाधनों के अभाव और प्रतिकूल परिस्थितियों को दोष न देते हुए अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करके तैयारी करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि संसाधनों की कमी और परिस्थितियों को दोष वही देते हैं जो अपने लक्ष्य के प्रति अडिग नहीं हैं। उन्होंने अर्जुन जैसा एकाग्रचित बनने की प्रेरणा दी ।प्रबंधक द्वारा विद्यालय के बच्चों को गुणवत्ता परक एवं उत्तम शिक्षा के माहौल की सराहना की।
विशिष्ट अतिथि  जयराम पाल ने कहा कि विद्यालय प्रतिभाओं को उभारने और  तराशने का  केंद्र है। विद्यालय को शिक्षा की बुलंदियों पर पहुंचाने के लिए प्रबंधक के किए जा रहे सार्थक प्रयास की प्रशंसा की। फुर्सत राम,पूर्व प्रधान विजय बहादुर यादव आदि लोगों ने भी अपने विचार प्रकट किये।  
उ .प्र .मा.शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष नरसिंह बहादुर सिंह ने कहा कि वार्षिकोत्सव कार्यक्रम  छात्रों द्वारा अर्जित वर्ष भर की उपलब्धियों का खाका है। छात्रों ने शिक्षा से लेकर सांस्कृतिक कार्यक्रमों में कितनी निपुणता हासिल की वार्षिकोत्सव से पता चलता है। किसी भी विद्यालय का वार्षिकोत्सव बहुमुखी प्रतिभाओं को निखारने का मापदंड है।
प्रबंधक ने विद्यालय की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। उन्होंने कहा कि बच्चों को किताबी ज्ञान के साथ-साथ संस्कार देना भी गुरु का परम कर्तव्य होता है।
आभार एवं धन्यवाद ज्ञापन श्री प्रकाश पाल ने किया।हास्य नाटक के माध्यम से छात्रों ने अशिक्षित नेताओं के हाथों में विकास की बागडोर सौंपने से देश और समाज का विकास अवरुद्ध हो जाता है,राजा के चरित्र का प्रजा पर भी असर पड़ता है,पढ़े लिखे प्रत्यासी को जनप्रतिनिधि चुनने के लिए मतदाता जागरूकता का संदेश दिया। बोर्ड की परीक्षा में स्थान प्राप्त करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। अध्यक्षता से. नि.शिक्षक ईश्वर देव यादव तथा संचालन संजय यादव ने किया। 
इस अवसर पर  प्रभावती पाल एमएलसी,छोटे लाल शर्मा,तनवीर प्रधानाचार्य जयप्रकाश पाल ,रविंद्र कुमार पाल,डॉ रणजीत पाल,राम हरख पाल, विनोद यादव,जय राम पांडेय, डॉ गौरव यादव,कैलाश नाथ पाल आदि मौजूद रहे।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ