जौनपुर: ट्रैक्टर ट्राली से दबकर बाइक सवार बहन की मौत, भाई घायल



खुटहन, जौनपुर। शेरपुर छित्तूपुर बाजार में शनिवार को तेज गति से आ रहे ट्रैक्टर की ट्राली से दबकर बाइक पर सवार बहन की मौत हो गई। बाइक चला रहा उसका छोटा भाई भी घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस उन्हें सीएचसी ले गयी। जहां चिकित्सकों ने युवती को मृत घोषित कर दिया। आवश्यक कार्रवाई के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

सुल्तानपुर जिले के करौंदी थाना क्षेत्र के शहाबुद्दीनपुर गांव निवासी संतोष प्रजापति अपनी 23 वर्षीय बड़ी बहन निशा प्रजापति को बाइक से किसी काम से जिला मुख्यालय जा रहा था। उक्त बाजार में पीछे से गिट्टी लादकर आ रहे ट्रैक्टर से धक्का लग गया। निशा दाहिनी तरफ सड़क पर गिर गई। ट्रैक्टर ट्राली का पहिया उसके ऊपर से चला गया। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ