जौनपुर: सेंट जेवियर्स वर्ल्ड स्कूल पट्टीनरेंद्रपुर का मनाया गया 6वाँ स्थापना दिवस

रामनरेश प्रजापति 
सुईथाकला। सेंट जेवियर्स वर्ल्ड स्कूल पट्टीनरेंद्रपुर का 6 वाँ स्थापना दिवस  शनिवार को मनाया गया। प्रबंध निदेशक संजय सिंह ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि विद्यालय की स्थापना का उद्देश्य बच्चों के भविष्य को उज्जवल करने के लिए सर्वश्रेष्ठ नींव प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि उत्तम एवं गुणवत्ता परक शिक्षा से ही राष्ट्र के विकास को मजबूती मिल सकती है।
अनुशासन ही मानव के व्यक्तित्व का विकास करता है उन्होंने छात्र-छात्राओं से आह्वान किया कि सपना साकार करने के लिए ऊंचा दृष्टिकोण जरूरी है। बिना ऊंची सोच के मंजिल मिलना असंभव है।गुरु, माता-पिता और बुजुर्गों के प्रति  आदर भाव को जीवन में सफल होने का रहस्य बताया।संबोधन में शिक्षकों से कहा कि बच्चों के लक्ष्य और सपने को पूरा करने के लिए अपने उत्तरदायित्व का बखूबी निर्माण करें और राष्ट्र निर्माण में अपने योगदान दें।
 मालदीव और केरल में भी  प्रधानाचार्य के पद पर बेहतर सेवा प्रदान कर चुके प्रधानाचार्य  सेंसन जोश ने कहा कि विद्यालय की स्थापना शिक्षा एवं अन्य क्षेत्रों में पिछड़ेपन को  दूर करके बहुमुखी विकास करना है। वर्तमान समय में चुनौतियों से निपटने के लिए यह विद्यालय बच्चों में बहुमुखी प्रतिभा का विकास करने में अग्रणी भूमिका निभा रहा है । प्रबंध निदेशक ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को आधुनिक शिक्षा प्रदान करके शिक्षा के स्तर को ऊंचा करने का सराहनीय कार्य कर रहे हैं। छात्रों को अच्छे नागरिक बनने ,कर्तव्य के निर्वहन और नियमित विद्यालय आने,नैतिकता के अनुपालन के लिए शपथ दिलाई गई।छात्रों को मिष्ठान वितरित किया गया।इस अवसर पर  उप प्रधानाचार्या अजरा सहित समस्त शिक्षक उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ