जौनपुर: रोमांचक क्रिकेट मैच मुकाबले में समोधपुर की टीम विजयी

सुईथाकला /शाहगंज। क्षेत्र के समोधपुर गाँव स्थित श्री हरि कुंज मैरिज लॉन में  बुधवार को बाबा रामयज्ञ दास जी महाराज रूल आउट क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन  बजरंग एग्रो इंडस्ट्रीज एंड राइस मिल के  मालिक विनय सिंह चौहान ने किया।सर्वप्रथम  शुरुआत समोधपुर पट्टीनरेंद्रपुर की टीम के बीच  रोमांचक मुकाबले से हुई जिसमें समोधपुर ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का निश्चय किया। अंत में समोधपुर की टीम विजई रही।अपने  संबोधन में उन्होंने कहा कि मनुष्य की सेहत के लिए खेलकूद लाभदायक है।

उन्होंने कहा कि युवाओं का खेल में रुचि न लेना समस्त बीमारियों की जड़ है।उन्होंने बताया कि खेलकूद से मनुष्य का सामाजिक, सांस्कृतिक ,बौद्धिक और आध्यात्मिक विकास होता है।  आशुतोष सिंह(आशू) ने  हर उम्र- वर्ग के लोगों  की खेल में किसी न किसी रूप में सहभागिता  जरूरी बताया।  इससे तनाव से मुक्ति मिलेगी।


एक  सकारात्मक दृष्टिकोण  का विकास होगा। हमारहमारी शरीर में स्फूर्ति आएगी ।यदि शरीर निरोग  होगी तभी हम अपने क्रियाकलापों को  सुचारु रूप से कर पाएंगे  क्योंकि  स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है। इस अवसर पर सनी सिंह, सुधांशु, संवित सिंह, दिलीप सिंह , राजा,रवि सिंह,अरमान अहमद ,अर्पित चौबे, रौनक, सत्यम ,दिव्यांशु उपस्थित रहे ।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ