जौनपुर: खेतासराय में मनाई गई अजय और अंकित प्रजापति श्रद्धांजलि सभा

जौनपुर। दो सगे भाइयों की खेतासराय मे  पुलिस चौकी से थोड़ी दूर खुटहन रोड पर अंकित और अजय प्रजापति की फास्ट फूड की दुकान पर  बारात में आए कुछ मन बड़ लोगो ने दुकान पर दोनो भाईयो को चाकू मार कर निर्मम हत्या कर दी। सभी क्षेत्र वाशियो के साथ पूर्वांचल  के कुछ नेताओं ने मृतको को  श्रद्धांजलि दिया, चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए प्रजापति महासभा के जिला अध्यक्ष जौनपुर सुरेंद्र कुमार प्रजापति जी ने कहा अभी तक समाज के लोगो ने अपने स्तर सहयोग किया, पुलिस प्रशासन ने अपना काम भली भांति पूर्ण किया, लेकिन वर्तमान सरकार की तरफ से कोई मदद नहीं हुई है। 

पूरा समाज सरकार को 7 दिन का समय दे रहा है, कि सरकार हमारी मांगे पूरी करे नहीं तो हम सड़को पर उतर कर धरना प्रदर्शन करेंगे।हमारी मांगे कुछ इस प्रकार से है,परिवार चलाने के लिए पीडित परिवार के  एक सदस्य को नौकरी ,पीडित परिवार को 1 एकड  जमीन,एक करोड़ आर्थिक रुपए,फास्ट ट्रैक कोट में केस की सुनवाई। श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित थे। 

इस मौके पर प्रजापति महासभा जौनपुर के अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार प्रजापति, डा लालमणि प्रजापति, भारतीय समता समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजीव तेजलाल प्रजापति, विनोद प्रजापति,युवा नेता निलेश प्रजापति, रोहन प्रजापति, अमित विश्वकर्मा, विजय धारिया, सुभाष कन्नौजिया, अरविंद प्रजापति, राम आजोर भारती, डा लवकुश, त्रिभुवन गौतम, प्रकाश प्रजापति,राम सूरत कन्नौजिया, डा लालमणि प्रजापति, महेंद्र बेनवंशी जी, रामपदारथ प्रजापति जिला महासचिव जौनपुर अंकित प्रजापति की माता मनभावती देवी, बहन विनिता प्रजापति विशाल,संजय और मोहल्ले के लोग उपस्थित रहे।





एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ